सरस्वती हाई टेक सिटी प्रिमाइस में आयोजित हुआ समारोह, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और कैबिनेट मिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह रहे मौजूद
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को वर्चुअल रूप से सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी में प्रभाव्य इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया। जिसकी लागत लगभग 16 करोड़ रूपये अनुमानित और क्षमता 350 घनमीटर/घंटा बताई जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे प्रभाव्य इंडस्ट्रीज के मैंनेजिंग डायरेक्टर उमेश जायसवाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने कहा समाज की सेवा करने के लिए और लोगो को भी आगे आना चाहिए।
बड़े अस्पताल खुद लगवाएं प्लांट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार हर सम्भव मदद करने के लिए प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि 50 बेड से बड़े हॉस्पिटल के पास खुद का ऑक्सीजन प्लांट होना चाहिए। तीसरी लहर में ऑक्सीजन के बिना किसी की मृत्यु न हो, इसके लिए हमें प्रण करके आगे प्रयास करना चाहिए साथ ही हमें वैक्सीनेशन को भी आगे बढ़ाना होगा। लोगों को जागरूक करें और लोगों में भ्रम न फैले इसके प्रयास होने चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गरीबाें की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इस महामारी में लोग दूसरों की निस्वार्थ सेवा करें।
तीन अस्पताल को फ्री आक्सीजन
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आपने प्रदेश व प्रयागराज को बहुत कुछ दिया है। उन्होंने इस ऑक्सीजन प्लांट द्वारा जिले के तीन हॉस्पिटल बेली, काल्विन और डफरिन को नि:शुल्क आक्सीजन दिए जाने की बात कही। कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट के लगाने में जो सहुलियतें सरकार की तरफ से अनुमन्य होगी, वे दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रयागराज में कई ऑक्सीजन प्लांट लगाये जायेंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, वर्चुअली प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह समेत विधायक संजय गुप्ता, बारा विधायक अजय कुमार, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
उपरिगामी सेतु का किया निरीक्षण
बुधवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयाग स्टेशन के निकट बक्शी बांध में इलाहाबाद फाफामऊ रेलखण्ड के सम्पार रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कार्यो की गुणवत्ता एवं समयावधि पर विशेष ध्यान देने को कहां है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यो को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। ब्रिज सेतु कार्पोरेशन के अभियंता ने बताया कि सेतु निर्माण का कार्य तय समय से अधिक गति के साथ चल रहा है, कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जायेगा। इस सेतु का निर्माण कार्य माह नवम्बर 2020 को शुरू हुआ था और नवम्बर, 2021 तक कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।