प्रयागराज (ब्यूरो)। रोडवेज में लेनदेन का तगड़ा खेल चलता है। इसकी शिकायत लगातार आती रहती है। मगर बात जब साक्ष्यों की होती है तो शिकायत कर्ता चुप्पी साध लेते हैं, मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ। लेनदेन के इस खेल से परेशान एक कर्मचारी ने ड््यूटी लगाने वाले बाबू का वीडियो बना लिया। अब वीडियो पुराना या नया ये जांच का विषय है, मगर वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित बाबू को सस्पेंड कर दिया गया है।
ये है मामला
जीरो रोड डिपो पर चालक और परिचालक की ड्यूटी लगाने वाले बाबू कमलाशंकर यादव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक कर्मचारी बाबू कमलाशंकर यादव को कुछ पैसा पकड़ा रहा है। पैसा हाथ में लेने के बाद बाबू उससे और रकम की डिमांड कर रहा है। जिसमें कर्मचारी कोरोना और लाकडाउन की बात कह रहा है। कोरोना और लाक डाउन की बात कहे जाने से वीडियो के पुराना होने की संभावना है या फिर यह जांच का विषय है कि वीडियो कब बनाया गया है, मगर इस वीडियो के वायरल होने के बाद आननफानन में किरकिरी से बचने के लिए बाबू कमलाशंकर यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। एक जिम्मेदार अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है।