प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
एक संगठन का खुद को कार्यकर्ता बता रहे उपद्रवी झूला पर अश्लील गाना बजाने का आरोप लगा रहे थे। सूचना पर परेड में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी पहुंचे तो उनसे भी अभद्रता की गई। देर रात दारागंज पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगालने का काम चलता रहा। हालांकि खबर लिखे जाने तक उपद्रवियों की पहचान नहीं हो सकी थी।

पुलिस कर्मियों से अभद्रता की चर्चा
परेड ग्राउंड में झूला और सर्कस लगा हुआ है। इसके साथ नाश्ता आदि की भी दुकानें भी लगी हुई हैं। माघ मेला जाने वाले तमाम लोग यहां जलपान और झूला का लुत्फ उठाते हैं। घर गृहस्थी के सामानों की भी दुकानें परेड में हैं। लिहाजा लोग लुत्फ के साथ घरेलू सामान की खरीदारी भी करते हैं। इन्हीं कारणों से परेड में हर रोज देर रात तक लोगों की जबरदस्त भीड़ रहती है। बताते हैं कि बुधवार रात यहां करीब दर्जन भर युवक पहुंचे और झूले पर अश्लील गाना बजाने की बात करते हुए हंगामा शुरू कर दिए। झूला संचालक व उसके कर्मचारियों ने दी जा रही गालियों का विरोध किया तो सभी उस वक्त चले गए। लोगों की मानें तो थोड़ी देर बाद सभी दर्जनों की संख्या लौटे और झूला संचालकों एवं उसके कर्मचारियों की पिटाई और तोडफ़ोड़ शुरू कर दिए। उपद्रवियों को शांत करा रहे मेला ड्यूटी में रहे कुछ जवानों से भी अभद्रता की बात चर्चा में रही। फोर्स की संख्या बढ़ते हुए देखकर सभी उपद्रवी परेड से भाग गए। मौके पर पहुंची दारागंज पुलिस देर रात तक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की पड़ताल और जांच में जुटी रही।

कुछ युवकों के द्वारा परेड ग्राउंड झूला स्थल पर मारपीट किए जाने की बात संज्ञान में है। तोडफ़ोड़ व जवानों से अभद्रता जैसी कोई बात नहीं है। युवक कौन हैं यह जानने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की तलाश की जा रही है। यदि दुकानदार तहरीर देंगे तो केस दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।
वीरेंद्र कुमार मिश्र थाना प्रभारी दारागंज