प्रयागराज ब्यूरो । विधायक विजमा यादव के खिलाफ दर्ज मामले में हुई सजा की अवधि लगाई गई धारा के सापेक्ष कम है। धाराओं में सजा के प्राविधान के सापेक्ष के बढ़ाए जाने के लिए अब अपील की तैयारी है। अपील की अनुमति के लिए एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से हरी झण्डी मिलते ही शीर्ष अदालत में सरकारी अधिवक्ताओं के द्वारा अपील की जाएगी। विधायक विजमा यादव को विशेष न्यायाधीश डाक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला के द्वारा 23 फरवरी को डेढ़ वर्ष की कैद व 21 हजार 500 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया था। मामले में आरोपित रहे 14 लोग दोष मुक्त करार दिए गए थे।
23 फरवरी को कोर्ट ने सुनाई थी सजा
पुलिस चौकी सहसों के सामने श्याम बाबू के सात वर्षीय बेटे आनंद उर्फ छोटू सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बॉडी को सड़क पर रखकर ईट, बल्ली लगाकर रास्ता जाम किया गया था। घटना 21 सितंबर 2000 को हुई थी। आरोप था कि इसमें विधायक विजमा यादव भी शामिल थीं। सजा के बिन्दु पर बहस करते हुए डीसीजी ने कोर्ट को बताया किया था कि विजमा यादव के उकसाने पर सभी लोग असलहों से लैस होकर थाना प्रभारी सरायइनायत कृपाशंकर दीक्षित व अन्य पुलिस कर्मियों पर जान से मारने की नीयत से पथराव किया गया था। इस बवाल में 31 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। इसी मामले में कोर्ट के द्वारा 22 साल बाद सजा सुनाई गई थी। अदालत के द्वारा विजमा यादव को डेढ़ साल की कैद व अर्थदण्ड से भी दंडित किया गया था। जिला शासकीय अधिवक्ता ने कहा कि दर्ज मुकदमें की धारा के अनुरूप सजा कम हुई है। मुकदमे की धारा व वर्णित सजा के नियमों के आधार पर सजा और होनी चाहिए थे। सजा धारा के अनुरूप बढ़ाई जाय इसके लिए अपील प्रस्ताव डीएम के जरिए शासन को भेजा गया है। शासन की अनुमति मिलते ही शीर्ष अदालत में विजमा यादव की सजा धारा के अनुरूप बढ़ाए जाने के लिए अपील की जाएगी।
किस धारा में हुई थी कितनी सजा
आइपीसी की धारा 147 में एक वर्ष कैद 5000 जुर्माना
341 में एक माह कैद, 500 जुर्माना
504 में एक वर्ष कैद, 5000 जुर्माना
332/149 में डेढ़ वर्ष कैद, 5000 जुर्माना
353/149 में एक वर्ष कैद 5000 जुर्माना
7 क्रिमिनल ला अमेंडमेंट में छह माह कैद 1000 जुर्माना
आईपीसी की धाराओं में सजा के जो प्राविधान है उसके अनुरूप सजा कम हुई है। इसलिए सजा नियमानुसार बढ़ाए जाने के लिए अपील प्रस्ताव जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से शासन को भेजा गया है। अनुमति मिलने के बाद अपील की जाएगी।
गुलाबचंद्र अग्रहरि
जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी