13 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी, दोपहर बाद भी बकायेदारों पर कसा गया शिकंजा
PRAYAGRAJ: बिजली चोरी पर शिकंजा कसने के लिए बिजली विभाग की ओर से चलाए जा रहे मॉर्निग रेड अभियान के दौरान शनिवार को एक दर्जन से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। कार्रवाई को उस वक्त बिजली विभाग व विजिलेंस की टीम ने अंजाम दिया जब लोग सो कर उठे भी नहीं थे। विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा रहा। वहीं दोपहर बाद बकायेदारों के खिलाफ भी सिटी के कई उपकेंद्र अंतर्गत बकाया पर कनेक्शन काटा गया।
यह हुई कार्रवाई
शनिवार को तेलियरगंज विद्युत उपकेंद्र अन्तर्गत एसडीओ आरपी सिंह के नेतृत्व में शिलखाना में विजिलेंस की टीम के साथ माìनग रेड की गई। जिसमें 13 लोगो कटिया लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। इनके खिलाफ विद्युत चोरी की धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सात उपभोक्ताओं के विद्युत भार में वृद्धि की गई। चार उपभोक्ताओं का टैरिफ बदलते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई। 28 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए, 41 उपभोक्ताओं का ओटीएस योजना में पंजीकरण कराया गया। इस दौरान नौ लाख से अधिक का रेवेन्यू वसूला गया।
तीन उपकेन्द्रों पर चला विशेष अभियान
दोपहर बाद सिटी के तीन उपकेंद्र अंतर्गत बकायेदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर लाइन काटी गई। रामबाग एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि बकाया पर 47 कनेक्शन काटा गया। 33 बकायेदारों से पांच लाख साठ हजार रुपये वसूला गया। 31 ने ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन कराया। 113 को रेड नोटिस जारी किया गया। म्योहाल डिवीजन के अधिशाषी अभियन्ता अनूप सिन्हा ने बताया कि बकाया पर 76 की लाइन काटी गयी। 35 बकायेदार उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया। 23 लाख 41 हजार रुपये वसूला गया। एसडीओ आलोक सिंह यादव ने बताया कि बकाया पर 67 घरों की लाइन काटी गई। 16 बकायेदारों ने ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन करा लाभ उठाया। 230 को रेड नोटिस जारी किया। इस दौरान 4 लाख 41 हजार रुपये वसूला गया।
बिजली चोरी रोकने के लिए मार्निग में विजिलेंस की टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई। 13 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकडे़ गए। जिनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। यह रैंडम कार्रवाई कभी भी की जा सकती है।
आरपी सिंह
एसडीओ तेलियरगंज उपकेंद्र