प्रयागराज ब्यूरो । तियोगिता में पूरे देश से 11 क्षेत्रों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र से 41 छात्र और 35 छात्राओं ने एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश ङ्क्षसह ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों अंडर-14 अंडर-17 तथा अंडर-19 में हुई। माधव सरस्वती विद्या मंदिर प्रकाश नगर गाजीपुर के छात्र मनीष यादव ने 800, 1500 एवं 3000 मीटर की दौड़ में तीन स्वर्ण पदक जीते। प्रतियोगिता में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज के नौ खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। ज्वाला देवी विद्या मंदिर सिविल लाइंस के चार, माधव ज्ञान केंद्र नैनी के दो, सरस्वती विद्या मंदिर गंगापुरी के दो, सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर के एक, बालिका विद्या मंदिर मंफोर्डगंज के एक, माधव सरस्वती विद्या मंदिर गाजीपुर के चार, सरस्वती विद्या मंदिर गौरीगंज अमेठी के चार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्या मंदिर लखीमपुर खीरी के दो, सरस्वती विद्या मंदिर ङ्क्षबदकी फतेहपुर से एक, बाल विद्या मंदिर राठ से एक, नागाजी बलिया के तीन, सिद्धार्थ नगर के दो, बालिका विद्या मंदिर गोरखपुर के एक खिलाड़ी ने प्रतिभागिता की। इसीक्रम में विद्या मंदिर चंदौली से एक, सरस्वती विद्या मंदिर खडिय़ा से एक, शक्तिनगर से दो, ककरी से एक खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पदक जीता।

विजेताओं को किया स्वागत
प्रांतीय संगठन मंत्री राम मनोहर, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश ङ्क्षसह के अतिरिक्त अजीत ङ्क्षसह, विमल चंद दुबे, संतोष कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश, दीपेंद्र मिश्र, विजय मौर्या, सोमदेव शर्मा, राकेश बधवार, प्रभाकर त्रिपाठी, पायल जयसवाल, भारती यादव एवं महेश ङ्क्षसह चौहान ने प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के संरक्षक एवं कोच की भूमिका निभाई। विजेताओं का क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र, प्रांतीय निरीक्षक रामजी ङ्क्षसह, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय, डा। विक्रम ङ्क्षसह पटेल, दिलीप चौरसिया, बांके बिहारी पांडेय, युगल किशोर मिश्रा, मीना श्रीवास्तव, विक्रम ङ्क्षसह परिहार, संगीताचार्य मनोज गुप्ता आदि ने भव्य स्वागत किया।