- प्रयागराज (ब्यूरो)।मंच पर रंग-बिरंगी लाइट, फिल्मी गानों की धुन फैशन का जलवा, दिलबर-दिलबर, सात समुंदर पार जैसे गानों पर थिरककर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह मौका था एक्ने स्टार जेल प्रजेंटस 'मिस स्टारलेटÓ ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा बनने के लिए आडिशन का। शनिवार को आडिशन के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने जमकर दमखम दिखाया। सभी का टैलेंट परखने के बाद ज्यूरी ने दो पार्टिसपेंट विदुषी त्रिपाठी और शिखा साहू को सिलेक्ट कर ग्रांड फिनाले का टिकट दिया।
रैंप पर दिखाया पैशन
होटल रामाकांटिनेटल में मिस स्टारलेट ब्यूटी कांटेस्ट के फाइनल आडिशन राउंड का आयोजन किया गया। उन्होंने तीन अलग अलग राउंड में अपना जलवा बिखेरा। पहले राउंड में स्टेज पर उन्होंने प्रोफेशनल मॉडल की तरह कैटवॉक किया। जिसे देखकर आडियंस ने दांतों तले उंगली दबा ली। इसके बाद उन्होंने तमाम सवालों के जवाब भी गंभीरता और चतुराई से दिए। ज्यूरी ने उनसे कई सवाल पूछे। जैसे आप इस मंच पर क्यों आई हैं, स्टारलेट ब्यूटी कांटेस्ट के बारे में कैसे पता चला, जीत गईं तो भविष्य में क्या करेंगी, आपका पैशन और हॉबी क्या है, आपका रोल मॉडल कौन है, जैसे कई सवाल ज्यूरी ने पूछे।
इस दौरान कंटेस्टेंट्स के साथ आए परिजनों ने उनकी हौसला अफजाई भी की। सभी को ज्यूरी ने अलग अलग तरह से जज किया। ज्यूरी में स्मृति सिंह, राजश्री सिन्हा और शुभ्रा चतुर्वेदी शामिल रहीं। एंकर की भूमिका नुपूर कपूर ने निभाई।
रैंप पर प्रतिभा दिखाने के बाद जनरल डिसकसन, पर्सनल राउंड आदि में प्रतिभागियों ने खुद को प्रूफ किया।
क्या है प्राइज
विनर- क्राउन के साथ एक लाख कैश प्राइज
फस्र्ट रनरअप- 50 हजार कैश प्राइज
सेकंड रनर अप- 25 हजार का कैश प्राइज
ये हैं स्पांसर्स
पावर्ड बाई- चिक हर्बल साल्यूशंस
ज्वैलरी पार्टनर- इवरलाइट सेनको
इन एसोसिएशन विद- स्पिंज बीबी
मेकअप पार्टनर- लकमे सैलून
को स्पांसर्स- राजश्री वैनिटी
वेन्यू पाटर्नर- रामा कांटिनेटल
मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का इससे बेहतर मौका नहीं था। प्रतिभागियों ने बड़ी खूबसूरती व चतुराई के साथ सवालों का जवाब दिया। इससे उनका उनका कांफीडेंस लेवल मजबूत होगा और वह लाइफ में खुद से मुकाम हासिल कर सकेंगी।
स्मृति सिंह, ज्यूरी
यहां पर आए कंटेस्टेंट्स ने अच्छा रिस्पांस दिया। नेक्स्ट राउंड में वह एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी। जिनका चयन नहीं हुआ उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उनके सामने कई और मौके आएंगे। यहां का अनुभव उन्हें काफी मदद मिलेगी।
राजश्री सिन्हा, ज्यूरी
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का यह प्रयास तारीफ के काबिल है। गल्र्स को एक ऐसे मंच की जरूरत होती है जिससे उनका आत्मविश्वास मजबूत हो। सभी आडियंस और प्रतिभागी पूरे जोश के साथ इसमें शामिल हुई।
शुभ्रा चतुर्वेदी, ज्यूरी