भाजपा के नामित पार्षद ने दोस्तों के साथ शनिवार रात उड़ायी नियमों की धज्जियां

वायरल वीडियो के आधार पर कुल पांच लोगों के विरुद्ध अतरसुइया में केस दर्ज

PRAYAGRAJ: रात करीब 12 बज रहे थे। कोरोना कफ्र्यू की वजह से रोडपर सन्नाटा पसरा था। इस सन्नाटे के बीच एक कार आकर सड़क पर रुक गई। उसमें से उतरे कुछ लोगों ने बर्थ-डे केक निकाल कर बोनट पर रख दिया। किसी ने कहा कार का हूटर बजने दे। बेखौफ लोगों ने हूटर बजा दिया। सभी ने रोड पर ही बर्थ-डे पार्टी शुरू कर दी। यह सब कुछ रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल इस वीडियो की पुलिस द्वारा तहकीकात की गई। मालूम चला कि वीडियो अतरसुइया इलाके का है। फिर क्या, छानबीन के बाद अतरसुइया पुलिस ने भाजपा के नामित पार्षद अनूप मिश्रा और उनके साथी गौरव मिश्रा, ईशू अग्रवाल, बाबू व कुलदीप तिवारी के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

रात करीब 12 बजे का है केस

अतरसुइया पुलिस के मुताबिक भाजपा से जुड़े गौरव मिश्रा का शनिवार को जन्मदिन था। रात करीब 12 बजे वह नामित पार्षद अनूप समेत अन्य साथियों के साथ कार से चौधरी गार्डेन के पास पहुंचे। वहां पर कार के ऊपर ही केक रखकर जन्मदिन की पार्टी करने लगे। इस दौरान मास्क न लगाने के साथ सोशल डिस्टें¨सग का भी उल्लंघन किया गया। जन्मदिन पार्टी को फेसबुक पर भी लाइव किया गया था, जिस पर तमाम लोगों ने बधाई दी। रविवार को फेसबुक पर लाइव हुए वीडियो को अन्य सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया और पुलिस के ट्विटर हैंडल पर टैग कर दिया गया। यह देख अफसर अतरसुइया पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस परदारोगा दिलीप गुप्ता की तहरीर पर नामित पार्षद समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

वायरल वीडियो की जांच के बाद प्रकाश में आए लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दीपक कुमार, इंस्पेक्टर अतरसुइया