सोमवार की भोर हुई मुठभेड़ के वक्त भागने में हुआ था सफल, पकड़ा गया था साथी
PRAYAGRAJ: नैनी के अरैल रोड पर सोमवार की भोर हुई मुठभेड़ में भागने वाले बदमाश अमन कुमार गौड़ को पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया है। वहीं मुठभेड़ में गोली लगने के बाद उसका साथी रंजन श्रीवास्तव उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था। अमन की तलाश में पुलिस शिद्दत से जुटी थी। इस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें हैं। इनमें सबसे ज्यादा केस लूट के बताए गए। जिला पुलिस द्वारा इसके ऊपर 25 हजार रुपये के इनाम भी थे।
नैनी एरिया में हुई गिरफ्तारी
अरैल रोड डीपीएस स्कूल के पास सोमवार की भोर नैनी इंस्पेक्टर व नारकोटिक्स स्वाट टीम की सोमवार भोर एक बदमाश से मुठभेड़ हुई थी। गोली पांव में लगने के बाद पकड़े गए शातिर द्वारा खुद का नाम रंजन श्रीवास्तव पुत्र अजय लाल श्रीवास्तव निवासी तिलमापुर करहगर जिला रोहतास बिहार बताया था। भागने में सफल रहे उसके साथी अमन कुमार गौड़ पुत्र कपिल देव गौड़ निवासी तिथापुर थाना सकलडीहा चंदौली की तलाश थी। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि बुधवार को नारकोटिक्स टीम द्वारा लेप्रोसी नैनी स्टेशन रोड से अमन को गिरफ्तार किया गया।
टीम द्वारा पकड़ा गया शख्स शातिर अपराधी है। इसके खिलाफ मीरजापुर व वाराणसी, बिहार, नैनी एडीए कॉलोनी से चार गाड़ी चुराए जाने के मुकदमे दर्ज हैं।
धवल जायसवाल, एसपी गंगापार