प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यमुनापार स्थित करछना इलाके में 16 मार्च को मंगला प्रसाद पांडेय की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दीपक सिंह उर्फ राहुल पुत्र हरिनाम सिंह निवासी लालगंज जिला प्रतापगढ़ भी नामजद था। घटना के बाद से ही करछना पुलिस को उसकी तलाश थी। काफी प्रयास के बावजूद वह पुलिस की पकड़ से दूर था। उसके खिलाफ पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बताते हैं कि बुधवार की शाम करछना गश्त पर थी। इस बीच खबर मिली कि भुण्डा गांव से फ्लाइओवर की तरफ जाने वाली सड़क वांछित दीपक कहीं जा रहा है घेराबंदी की गई तो वह पुलिस टीम फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली उसके पांव में लगी और वह बाइक लेकर गिर पड़ा। गिरते ही पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया। उसके पास से पुलिस एक बाइक, तमंचा व दो कारतूस भी मिले हैं। इलाज के लिए शातिर अपराधी दीपक को पुलिस द्वारा करछना सीएचसी में एडमिट कराया गया है।

मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया दीपक शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ प्रतापगढ़ जिले में भी गंभीर धाराओं में चार मुकदमें दर्ज हैं।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज