प्रयागराज ब्यूरो नैनी कॉटन मिल के पास बनाए गए वेंडिंग जोन की दुकानों में पथ विक्रेताओं को शिफ्ट कराने का काम सख्ती के साथ शुरू हुआ। नगर निगम के द्वारा शिफ्टिंग कराने की यह कार्रवाई मंगलवार को अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में की गई। वेंडिंग जोन में बनी दुकानों में नहीं जा रहे व्यापारियों कई तरह की समस्याएं गिना रहे थे। इन समस्याओं को लेकर लगातार पंद्रह दिनों तक दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के द्वारा अभियान चलाया गया था। चलाए गए इस अभियान को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने संज्ञान लिया तो नगर निगम के जिम्मेदार पसीना-पसीना हो गए थे। वेंडरों से मिलकर उनकी समस्या पर डिप्टी सीएम ने खुद भी बात की थी। साथ ही नगर निगम के जिम्मेदारों को हिदायत दिए थे कि वेंडिंग की समस्याओं का निस्तारण करते हुए दुकानदारों को वहां शिफ्ट कराया जाय। इसके बाद कुछ दिनों तक नगर निगम के द्वारा शिफ्टिंग का प्लान बनाकर कार्रवाई शुरू की गई। फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराने की यह कसरत कहां तक सफल होगी यह वक्त ही बताएगा।

डिप्टी सीएम ने लिया था संज्ञान
शहर में रोड किनारे पैदल यात्रियों को चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया है। इस फुटपाथ पर शहर से लेकर नैनी झूंसी व फाफामऊ तक ठेला लगाकर हजारों लोग व्यापार करने लगे। फुटपाथ पर इन दुकानदारों का कब्जा होने से पैदल यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होने लगी। इस समस्या से पब्लिक को राहत दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन का प्लान बनाया गया। आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन के प्रदेश महामंत्री को टाउन वेंडिंग जोन कमेटी का सदस्य बनाया गया। इस कमेटी में नगर निगम व पुलिस विभाग सहित अन्य महकमें के अधिकारी भी शामिल हैं। इसी टीम के जरिए वेंडिंग जोन की रूप रेखा तैयार की गई। लाखों रुपये खर्च करके शहर में करीब 10 जगह वेंडिंग जोन का निर्माण शुरू किया गया। ज्यादातर स्थानों पर काफी हद तक वेंडिंग जोन में दुकानें तैयार भी हो गई हैं। बावजूद इसके यहां पानी व बिजली जैसी तमाम समस्याओं के चलते दुकानदार अलाटमेंट के बावजूद शिफ्ट नहीं हो रहे थे।

पूर्व महापौर ने कराया था निर्माण
शहर में सबसे पहले 2018 में नैनी स्थित कॉटन मिल चौराहे के पास वेंडिंग जोन बनाया गया था। इस वेंडिंग जोन में कुल 92 लोहे के चादर की दुकानें बनाई बईं। उस वक्त नगर निगम में अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर थीं। तीन तरफ से कवर्ड दुकानें यहां बनने के बावजूद व्यापारी दुकान नहीं लगा रहे थे। यहां पर भी पानी और बिजली की समस्या का दुकानदार रोना रो रहे थे। व्यापारियों की इन्हीं समस्याओं को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने प्रमुखता से अभियान चलाया तो बात लखनऊ डिप्टी सीएम तक जा पहुंची। नगर निगम के जिम्मेदारों को डिप्टी सीएम ने फटकार लगाई तो प्लान तैयार कर वेंडिंग जोन में दुकानदारों को शिफ्ट कराने का काम मंगलवार को शुरू किया। नैनी सब्जी मण्डी से लेकर आसपास एरिया में उन दुकानदारों को सख्ती के साथ कटघर के पास बने वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया गया, जिनके नाम दुकानें अलॉट थीं। हालांकि कुछ दुकानदार नहीं मिले। जिन्हें इस वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराने की कार्रवाई बुधवार को भी होगी।


नैनी कॉटन मिल के पास बने वेंडिंग जोन की ज्यादातर दुकानों में वेंडर शिफ्ट करा दिए गए हैं।
वेंडरों का कहना है कि जहां से उन्हें हटाया गया है उस जगह कोई दूसरा ठेला नगर निगम नहीं लगने
उन्हें जिस स्थान से हटाकर वेंडिंग जोन भेजा गया उस प्लेस को नो वेंडिंग जोन का बोर्ड लगाया जाय
क्योंकि यदि उनके स्थान पर कोई दूसरा ठेला लगा लेगा तो उनकी दुकानदारी व ग्राहक प्रभावित होंगे
यह समस्या दुकानदारों के द्वारा अपने यूनियन के प्रदेश महामंत्री के सामने भी उठाई गई है
महामंत्री द्वारा दुकानदारों के जरिए उठाई गई समस्या पर गौर करने को लेकर बात की गई


नैनी काटन मिल के पास बने वेंडिंग जोन की दुकानों में वेंडरों को शिफ्ट कराने का काम नगर निगम द्वारा किया गया। दुकानदारों की कुछ डिमांड है जिस पर अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।
रविशंकर द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन / सदस्य टाउन वेंडिंग जोन