कहीं फूलों तो कहीं स्पेशल लंच से हुआ बच्चों का वेलकम
- एक साल बाद फिर से गुलजार हुए प्राइमरी स्कूल
बच्चों में उत्साह बढ़ाने के लिए किए गए थे विशेष इंतजाम
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ:
करीब एक साल बाद फिर से प्राइमरी स्कूलों में रौनक लौटने का सिलसिला मंडे से शुरू हो गया। स्कूल खुलने के पहले दिन सिटी के परिषदीय स्कूलों की ओर से भी विशेष व्यवस्था बच्चों के ग्रैंड वेलकम के लिए की गई थी। उच्च प्राथमिक विद्यालय नया कटरा में बच्चों के स्वागत के लिए स्कूल के मेन गेट पर सुस्वागतम लिखकर उसे सजाया गया था। इसके साथ ही क्लास रूम में भी बच्चों के स्वागत के लिए विशेष सजावट की गई और बच्चों के आने पर उनका स्वागत फूलों से किया गया। जिससे बच्चे भी एक साल बाद स्कूल पहुंचने पर पूरे उत्साह के साथ पढ़ाई में ध्यान केन्द्रित कर सके।
लंच में चला पूड़ी, दमालू और लड्डू
स्कूल में बच्चों के लिए पहले दिन लंच की भी विशेष व्यवस्था टीचर्स की ओर से की गई। शिक्षकों ने बताया कि बच्चों की पसंद को देखते हुए विशेष रूप से पूड़ी, दमालु और लड्डू की व्यवस्था उनके लिए लंच में की गई थी। बच्चों में केला वितरित किए गए। बच्चे भी स्कूल में अपने ग्रैंड वेलकम को देखकर पूरे उत्साह में दिखे। पहले दिन उपस्थिति बच्चों की काफी कम रही। स्कूल में पहले दिन 5वीं में 25 बच्चों में से दस और क्लास फर्स्ट में 5 बच्चों में से तीन बच्चे पहुंचे थे। वहीं आदर्श पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय एलनगंज में बच्चों के स्वागत के लिए बैलून से क्लासरूम को डेकोरेट किया गया था। इसके साथ ही नए एडमिशन लेने वाले बच्चों को यूनिफार्म, बुक्स व स्कूल बैक का भी वितरण किया गया। प्रिंसिपल दीप्ती श्रीवास्तव ने बताया कि कई दिनों पहले से टीचर्स द्वारा पैरेंट्स से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सहमति लेने का क्रम जारी था। काफी संख्या में पैरेंट्स तैयार नहीं हुए, इसके चलते पहले दिन स्टूडेंट्स की संख्या कम रही।
उतारी आरती, किया स्वागत
सिटी के प्राइवेट हिंदी मीडियम स्कूलों में भी प्राइमरी सेक्शन के स्कूल मंडे से खुल गए। माधव ज्ञान केन्द्र इंटर कालेज में प्राइमरी के बच्चों को टीका लगाकर, माला पहनाकर और आरती उतार का स्वागत किया गया। प्रिंसिपल प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल की ओर से ये व्यवस्था बच्चों को उत्साहित करने के लिए की गई थी। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज समेत अन्य हिंदी मीडियम के स्कूलों में भी बच्चों का ग्रैंड वेलकम किया गया।