यागराज ब्यूरो । लूट एवं छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का ही इस्तेमाल करते हैं। अभी हाल में सिविल लाइंस, कर्नलगंज एवं जार्जटाउन क्षेत्र में हुई छिनैती एवं लूट की वारदात में बिना नंबर के वाहनों का यूज किया गया था। विगत दिनों मिश्रा भवन चौराहे के पास बैंक से दो लाख रुपये निकालकर बाइक से जा रही नैनी निवासी शांती देवी का रुपयों से भरा पर्स छीनकर
बाइक सवार बदमाश फरार हो गये थे। अभी तक पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पायी है। जार्जटाउन में तीन दिन पहले एलआईसी एजेंट को तमंचे के बट से सिर फोड़कर बाइक सवार दो बदमाश 1.55 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये थे। अभी तक वह भी पुलिस की पकड़ से दूर है। कर्नलगंज, सिविल लाइंस, शिवकुटी, जीरो रोड सहित अन्य थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनैती की कई घटनायें हुई है। जिसमें बदमाशों ने बिना नंबर प्लेट के वाहनों का प्रयोग किया है। जिससे बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।
यह है प्रमुख कारण
स्मार्ट सिटी में जहां सबकुछ स्मार्ट हो रहा है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली आज भी पुराने ढर्रें पर चल रही है।
नंबर प्लेट युक्त वाहन के मालिक उसका पता, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जानकारी के लिए ऐप के माध्यम से पुलिस तत्काल पता कर लेती है।
लेकिन बिना नंबर के वाहनों की जानकारी पुलिस के पास नहीं है। इसका प्रमुख कारण यही है कि बिना नंबर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जिसका फायदा वाहन चालक लूट की घटनाओं को अंजाम देने एवं हादसे के बाद भागने में उठा रहे है।
ऐसे वाहनों को ट्रेस करना भी पुलिस के लिए नामुमकिन है। जबकि स्मार्ट सिटी के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये इसके बावजूद भी ऐसे वाहनों को पकडऩे या उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।
रेड सिग्नल भी पार कर जाते हैं वाहन चालक
स्मार्ट सिटी में 26 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। जिनकी मानिटरिंग आईट्रिपलसी से की जा रही है। चौराहों को चारों ओर ऑटोमैटिक सिग्नल लगाए गए हैं। रेड सिग्नल होने पर जेब्रा क्रासिंग से पहले ही वाहनों को रोकने की व्यवस्था की गयी है। लेकिन बिना नंबर वाले वाहन चालक रेड सिग्नल पर कर आगे निकल जाते हैं। जबकि चौराहों पर खड़ी यातायात पुलिस भी उन्हें रोकने की जहमत नहीं उठाती। पुलिस चाहे तो आईट्रिपलसी के माध्यम से ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
बिना नंबर वाले वाहनों के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश दिये गये है। जल्द ही आईट्रिपलसी का सहयोग लेते हुए ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जायेगी।
सीताराम एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक