प्रयागराज ब्यूरो । कल होने वाले लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में वाहनों की जरूरत होगी। इसके लिए भारी वाहनों का रवानगी स्थलों पर पहुंचने का क्रम जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक सभी वाहन पहुंच जाएंगे। वही हल्के वाहन पुलिस और प्रशासन को पहले ही उपलब्ध करा दिए गए हैं। सभी को गुरुवार को तेल पर्ची का भी वितरण करा दिया गया। यह वाहन अधिकारियों को सौंप भी दिए गए है। वही भारी वाहनों से पोलिंग पार्टियों को विधानसभा वार बूथों पर रवाना भी किया जाएगा।
80 फीसदी वाहनों के पहुंचने का दावा
लोक सभा चुनाव 2024 निर्वाचन कार्य के तहत बृहस्पतिवार को चुनाव ड्यूटी में लगे भारी वाहनों का संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से चिन्हित एमएनएनआईटी तेलियरगंज, एनआरआईपीटी तेलियरगंज, केपी इंटर कॉलेज परिसर व परेड ग्राउंड में आना शुरू हो गया। शाम आठ बजे तक लगभग 80 फीसदी यानि 900 वाहन इन सभी स्थानों पर पहुंच गए थे। वहीं माना जा रहा है कि शुक्रवार सुबह तक सभी भारी वाहन अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएंगे।
सामान सहित जाएंगे मतदान कर्मी
बता दें कि निर्वाचन कार्य के लिए संभागीय परिवहन विभाग की तरफ 1112 भारी वाहन लगाए गए हैं। जिनमें ट्रक व बस शामिल हैं। इन वाहनों में बस में पोलिंग पार्टियां और ट्रकों में ईवीएम आदि पहुंचाया जाना है। यह सभी एक साथ विधानसभा वार रवाना किए जाएंगे। इन सभी वाहनों को ईंधन पर्ची बांटने का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। दोपहर के समय तक काफी कम वाहनों का आगमन हुआ। वहीं शाम होते तक इनकी संख्या बढऩे लगी।
कहां लगाए गए कितने वाहन
भारी वाहनों के अलावा छठे चरण के निर्वाचन कार्य के लिए 1400 हल्के वाहन लगाए गए हैं। इनमें से 700 पुलिस व 700 वाहन प्रशासन को दिए गए हैं। यह वाहन शुक्रवार से वर्किंग हो जाएंगे। इन सभी वाहनों को मेडिकल चौराहा स्थित जीआईसी स्कूल परिसर में ईधन पर्ची देकर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है। वाहनों में सभी अधिकारियों को एरिया में भ्रमण करना होगा।
यहां से रवाना होंगी टीमें
रवानगी स्थल विधानसभा1- एमएनएनआईटी तेलियरगंज फाफामऊ व सोरांव
एनआरआईपीटी तेलियरगंज फूलपुर
केपी इंटर कॉलेज परिसर इलाहाबाद पश्चिम, उत्तर, दक्षिण
परेड ग्राउंड प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, बारा व कोरांव
प्रशासन की ओर से मांगे गए वाहनों की संख्या पूरी हो चुकी है। शुक्रवार सुबह तक निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहित भारी वाहन अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएंगे। इन वाहनो ंसे पोलिंग पार्टियों और ईवीएम को गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।
राजीव चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रशासन, प्रयागराज