तो क्या धंधा बंद कर दें

पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। हर बार चुनाव के दौरान ईवीएम रखे जाने वाली जगह को बैरिकेडिंग कर बाकी स्थान पर व्यापार करने की छूट दी जाती थी। लेकिन, इस बार जिला प्रशासन ने बिना नोटिस दिए ही पूरी मुंडेरा मंडी पर कब्जा कर लिया। फ्राइडे को कारोबारियों ने आक्रोशित हो जीटी रोड जाम कर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत तो करा दिया, लेकिन व्यापारियों ने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।

आप ही बताइए, कहां करें कारोबार

- प्रशासन ने जमाया मुंडेरा मंडी पर कब्जा, सब्जी व्यापारियों ने काटा बवाल

- दो दिन का दिया अल्टीमेटम वरना ठप हो जाएगा व्यापार

ALLAHABAD: जाते-जाते लोकसभा चुनाव आम जनता को एक और झटका दे सकता है। मामला इस बार सब्जी से जुड़ा है। अगर दो दिन के भीतर जिला प्रशासन ने सब्जी व्यापारियों की बात नहीं सुनी तो व्यापार ठप हो जाएगा। ऐसे में सब्जियों के दाम आसमान छुएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। अपनी मांग को लेकर सब्जी व्यापारियों ने शुक्रवार को जीटी रोड पर जमकर हंगामा काटा। पुलिस द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हो सका।

बिना नोटिस दिए कर लिया कब्जा

दरअसल, सात मई को वोटिंग के बाद ईवीएम को मुंडेरा मंडी में रखा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर क्म् मई को काउंटिंग तक पूरी मंडी को सील किया गया है और इससे मंडी में होने वाला सब्जी व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि हर बार चुनाव के दौरान ईवीएम रखे जाने वाली जगह को बैरिकेडिंग कर बाकी स्थान पर व्यापार करने की छूट दी जाती थी। लेकिन, इस बार जिला प्रशासन ने बिना नोटिस दिए ही पूरी मंडी पर कब्जा जमा लिया। ऐसे में हजारों-लाखों रुपए का माल अंदर बंद हो गया है और व्यापार करने की जगह भी नहीं बची है।

सड़क पर लगी मंडी, हो गया चक्काजाम

शुक्रवार सुबह जब अचानक सब्जी मंडी जीटी रोड पर लगी तो लोगों के होश उड़ गए। व्यापारियों ने सड़क पर ही सब्जी बेचना शुरू कर दिया। ऐसे में सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक लंबा जाम लग गया। राहगीरों को गुजरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर सब्जी व्यापारियों ने सड़क पर सब्जी फेंककर विरोध जताया। उनका कहना था कि प्रशासन की जोर-जबरदस्ती वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं व्यापारियों का कहना था कि खुली सड़क पर व्यापार करने से उनको धूप से बचने की व्यवस्था नहीं है। पेयजल के लिए भी उन्हें तरसना पड़ रहा है।

दो दिन बाद ठप हो जाएगा व्यापार

मुंडेरा व्यापार मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि कई घंटे तक विरोध प्रदर्शन होने के बावजूद प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में व्यापारियों ने अधिकारियों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर इस दौरान उनको मंडी के भीतर व्यापार करने की परमिशन नहीं दी गई तो वह पूरी तरह व्यापार बंद कर देंगे। ऐसे में शहर को सब्जी की क्राइसिस से गुजरना पड़ सकता है। वैसे भी सब्जी के दामों में आग लगी हुई है और व्यापार ठप हुआ तो लोगों को कई गुने पैसे देने पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, शुक्रवार को ही कई व्यापारियों ने सब्जी सप्लायर्स को नया माल पहुंचाने से मना कर दिया। उनका कहना है कि जब जगह ही नहीं है तो वह व्यापार कहां करेंगे।

रात भी पुलिस निकलवाती रही माल

उधर धूमनगंज थाने की पुलिस बवाल की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। उन्होंने व्यापारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और वादा किया कि जल्द जल्द मंडी में फंसा उनका कच्चा माल बाहर निकलवा दिया जाएगा। इसके चलते रात भर मंडी से सब्जी निकालने का काम चलता रहा। उधर व्यापारियों ने पुलिस से सड़क पर पड़ी उनकी सब्जी की सुरक्षा किए जाने की मांग भी की। जिसका कोई हल नहीं निकल सका।