प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रविवार को सब्जियों के दाम में अचानक तेजी आ गयी। रेट सुनकर लोग चौंक उठे। शनिवार को 20 रुपये में मिली धनियां की गड्डी का रेट आज सीधे 50 रुपये हो गया था। खुल्दाबाद मंडी में फुटकर बिक्री के लिए सब्जियां खरीदने पहुंचे लोगों ने रेट सुना तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गयी। इसका असर खुदरा मंडी पर आया। सभी सब्जियों के दाम पर असर पड़ा। माना जा रहा है कि सोमवार को सब्जियों की आवक बढ़ेगी तो रेट भी नीचे आ जायेगा।

मुंडेरा-खुल्दाबाद दोनो जगह सन्नाटा
शहर के सभी इलाकों में फुटकर सब्जियां बेचने वाले आम तौर पर या तो मुंडेरा मंडी से सामान खरीदते हैं या फिर खुल्दाबाद सब्जी मंडी से। शहर उत्तरी और दक्षिणी इलाके के लिए खुल्दाबाद मंडी ज्यादा मैटर करती है। खुदरा व्यवसायी संडे को मार्केट पहुंचे तो रेट सुनकर दंग रह गये। चंद किसान ही थोड़ी मात्रा में सब्जियां लेकर यहां पहुंचे थे। ताजी सब्जियों की मात्रा बेहद कम थी। एक दिन की बासी सब्जियों का रेट इतना हाई था कि खुदरा व्यापारी भी इसे खरीदने का साहस नहीं बटोर सके। इसका दूसरा एक और कारण यह था कि गर्मी के सीजन में सब्जियों के जल्दी खराब होने का खतरा था। दिन और शाम को खरीदारी करने के लिए निकले लोग हरी सब्जियों का दाम सुनकर चौंक गये।