प्रयागराज ब्यूरो । दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में कपल मयंक-साक्षी ने शेयर की लव स्टोरी
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: पहली नजर का प्यार ये केवल हमने फिल्मों में ही देखा और सुना होगा। जैसे 'रांझणाÓ के कुंदन को नमाज पढ़ती जोया से हो गया था। जैसे पुष्पा भाऊ को श्रीवल्ली को देखते ही हो गया था। ये तो हैं फिल्मी बातें लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में भी पहली नजर का प्यार मुमकिन है.? अगर आपको लगता है कि ये मुमकिन है? तो हम आपको एक ऐसे रियल लाइफ कपल के बारे में बताते हैं जिन्हें पहली नजर में ही एहसास हो गया था कि ये दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं सिर्फ
परिवार वालों ने एक-दूसरे से मिलने की बात कही। जब दोनों एक दूसरे से मिले तो देखते ही प्यार हो गया। वेलेंटाइन डे पर सगाई करने का प्लान तक बना लिया। आज हम ऐसे ही कपल मयंक और साक्षी की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत दोनों ने
लव स्टोरी के बारे बताया। पेश है स्पेशल स्टोरी

यूरोप तक घूम चुके हैं मयंक-साक्षी
धूमनगंज के रहने वाले अमित राज उर्फ मयंक सिंह पेशे से पीसीएस अधिकारी है और उनकी पत्नी साक्षी हाउस वाइफ है। दोनों की शादी घर की रजामंदी से 2 मार्च 2019 को हुई है। सबसे खास बात यह है कि दोनों ने 14 फरवरी को सगाई की डेट फिक्स की थी। क्योंकि यह प्यार भरा महीना जीवन भर खास रहे। मयंक के पिता अशोक सिंह ने पहले बार जब लड़की को देखा तो उनको लड़की अच्छी लगी। उनको अपने बेटे के पसंद के बारे में अच्छे से पता था। उन्होंने बेटे को सिर्फ एक बार मिलने की बात कही। बेटे को लगा कि पिता ने सिर्फ मिलने की बात ही तो की है। उसको पता भी नहीं था कि साक्षी को देखते ही उनको प्यार हो जाएगा। जब दोनों मिले तो एक झलक में भी प्यार हो गया। अकेले में जब दोनों मिले तो उन्होंने 14 फरवरी के दिन सगाई करने का मूड बनाया। दोनों की सगाई 14 फरवरी के दिन हुई। यह महीना खास बनाने के लिए दोनों फरवरी माह का बेसब्री से इंतजार करते है। फरवरी आते ही दोनों शहर के बाहर निकल जाते है। कभी पहाड़ों के बीच प्यार करने हिमाचल तो जम्मू-कश्मीर निकल जाते है। मयंक बताते है कि वह लाइफ पार्टनर के साथ यूरोप तक घूमने गये है। इस बार केरला तरफ निकले है। मयंक और साक्षी का कहना है कि जब हम प्रेम शब्द को सुनते है तो हमारे अंदर एक अजीब सी हलचल होती है। यह हलचल हमारे दिन से लेकर शरीर तक होती है।


आज है टेडी डे, प्लानिंग पूरी
वेलेंटाइन के तीसरे दिन चॉकलेट डे पर प्यार करने वाले एक दूसरे को चॉकलेट देते नजर आए। यह ही नहीं शहर के सभी गिफ्ट सेंटर, गुलाब मार्केट के साथ पार्क पूरी तरह से गुलजार रहा। युवाओं ने चॉकलेट के साथ फूल देकर दोस्ती व प्यार की फिलिंग शेयर करते नजर आए। टेडी डे पर टेडी खरीदते नजर आए। युवाओं ने प्यार की गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी लाइफ पार्टनर के बारे तक का टेडी खरीदा है। शहर के त्रिवेणी संगम, नैनी ब्रिज, चंद्रशेखर आजाद पार्क, सोमेश्वर महादेव मंदिर, खुसरोबाग, अरेल घाट, सरस्वती घाट और कंपनी गार्डन में युवा जोड़े दिखाई दिए। जो एक दूसरे को चॉकलेट खिला रहे थे।