- लखनऊ से भेजी जा रही है डोज, लेने जाएगी टीम

- प्रयागराज में केवल आर्म फोर्सेज के लिए हुआ है आवंटन

प्रयागराज- कोरोना वैक्सीनेशन का पहला फेज खत्म होने के बाद अब दूसरा फेज शुरू हो चुका है। इस फेज में फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसी क्रम में प्रयागराज में भी सोमवार को लखनऊ से वैक्सीन की खेप भेजी जा रही है। सबसे खास बात यह है कि यह खेप केवल आ‌र्म्स फोर्सेज के लिए आवंटित की गई है। वहीं मंडल के दूसरे जिलों के लिए भी आज वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है।

सभी को कोरोना से बचाएगी वैक्सीन

कोरोना काल में सबसे आगे रहे हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाने का क्रम शुरू किया गया है। इसमें प्रशासन और पुलिस के जवानों के अलावा आ‌र्म्स फोर्सेज को भी शामिल किया गया है। एयर फोर्स, आर्मी, नेवी सहित तमाम फोर्सेज के जवानों को वैक्सीनेट करने की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को इनके लिए सरकार 18 हजार डोज भेज रही है। वैक्सीन को स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस सुरक्षा के बीच लेने जाएगी। फिर इसे बेली हॉस्पिटल में बने स्टोर में सुरक्षित रखवा दिया जाएगा।

पहले से बची है दो हजार डोज

हालांकि इसकी वजह से दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन बाधित नही होगा। उनको भी समानांतर तरीके से वैक्सीनेट करने की प्लानिंग चल रही है। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास दो हजार डोज कोविशील्ड मौजूद है। जिसे दूसरे एफएलडब्ल्यू को लगाने में यूज किया जाएगा। इसके साथ ही 15 फरवरी से पहले वैक्सीन एक खेप और प्रयागराज आ सकती है। जिसे प्रशासन, पुलिस के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि सेकंड फेज का वैक्सीनेशन अब 15 फरवरी को किया जाना है।

मंडल के अन्य जिलों के लिए भी आवंटन

प्रयागराज के अलावा मंडल के कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर जिले को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन इन जिलों में आ‌र्म्स फोर्स के लिए यह डोज नही दी जा रही है। एफएलडब्ल्यू के सामान्य वर्कर्स के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। पूरे डिवीजन को सोमवार को कुल मिलाकर 31 हजार से अधिक डोज दी जाएगी।

किसको मिलेगी कितनी वैक्सीन

जिला वैक्सीन की डोज

प्रयागराज 18240 (केवल आ‌र्म्स फोर्सेज के लिएए)

फतेहपुर 5320

कौशांबी 2900

प्रतापगढ़ 4740

15 फरवरी को होने वाली वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को लखनऊ से वैक्सीन की खेप लाई जानी है। इसके लिए पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। इस बार आ‌र्म्स फोर्सेज के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है।

डॉ। ऋषि सहाय, नोडल, कोरोना वैक्सीनेशन प्रयागराज