- शहरी एरिया में एक की जगह पांच जुलाई से चलेगा अभियान
प्रयागराज- जो लोग वैक्सीनेशन से चूक गए हैं उनके लिए अच्छी खबर है। वह पांच जुलाई से अपने मोहल्ले में लगने वाले वैक्सीनेशन कैंप में जाकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। उनको ऑन स्पॉट टीका लगा दिया जाएगा। वैक्सीन की कमी के चलते एक की जगह पांच जुलाई से शहर के तमाम वार्डो में यह अभियान चलाया जाएगा। वहीं ग्रामीण एरिया में एक जुलाई से ही अभियान शुरू किया जाएगा।
दो माह में दो बार लगेगा कैंप
स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच जुलाई से शहरी एरिया में टीकाकरण क्लस्टर कैंप लगाए जाएंगे। इसमें दो माह तक चलने वाले अभियान में प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक एक वार्ड में दो बार कैंप लगेगा और एक बार में 125 लोगों को अधिकतम टीके की डोज दी जाएगी। इस कैंप में ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। बता दें कि शहर में 80 वार्ड हैं और इनमें अभी बहुत से लोग टीकाकरण से महरूम हैं। जिसमें कोई भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकता है। वही ग्रामीण एरिया में एक जुलाई से अभियान शुरू करने की कवायद की जा रही है। एनयूएचएम प्रभारी डॉ। सत्येंद्र राय का कहना है कि हमारी ओर से शहरी एरिया में टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली गई है। वैक्सीन की उपलब्धता होते ही लोगों को टीके लगने लगेंगे।
फिर बढ़ी संक्रमितों की संख्या
इस बीच मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से दो अंकों पर पहुंच गई। सोमवार को 7 संक्रमित मिले और मंगलवार को इसके दोगुना संक्रमितों ने दस्तक दी है। वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या महज आठ रही। इस बीच 8164 लोगों का कोरोना सैंपल की जांच की गई है। डीएसओ डॉ। एके तिवारी ने बताया कि आम जनता से मास्क पहनने की अपील की है।