- छह ब्लॉकों में वैक्सीनेशन बंद होने से परेशान हैं लोग

- अब 45 साल से नीचे बिना रजिस्ट्रेशन वैक्सीन लगवाने का जुगाड़ खत्म

प्रयागराज- जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी लगातार बनी हुई है। इसका असर यह रहा कि सोमवार से छह ब्लॉकों में चलाया जा रहा क्लस्टर वैक्सीनेशन अभियान बंद कर दिया गया है। जबकि इसके शुरू होने की आस लगाई जा रही थी। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अगले निर्णय तक यह अभियान नही चलाया जाएगा। इसके साथ ही 18 से 44 साल के बीच लोगों का बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन कराने का जुगाड़ भी खत्म हो गया। क्योंकि इन ब्लॉकों में आसपास के एरिया के लोग भी जाकर ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवाने का लाभ ले रहे थे।

काफी फायदेमंद था अभियान

शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जसरा, कोटवा, सोरांव, होलागढ़, कौडि़हार और चाका में क्लस्टर अभियान चलाया जा रहा था। यहां पर स्पेशल कैंप लगाकर लोगों का ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन के जरिए वैक्सीनेशन किया जा रहा था। लेकिन वैक्सीन की कमी होने से इन्हें सोमवार से बंद करने का निर्णय ले लिया गया है। इन कैंपों आसपास के लोग भी आसानी से बिना पूर्व रजिस्ट्रेशन कराए वैक्सीन लगवा रहे थे।

मिली 13 हजार डोज

इस बीच रविवार को स्वास्थ्य विभाग का श्ेासन की ओर से 13 हजार वैक्सीन की डोज दी गई। वही पहले से 12 हजार डोज प्रयागराज में मौजूद थी। अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास कुल 25 हजार डोज हो गइ्र है और इस वैक्सीन से दो दिन तक आसानी से वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। सोमवार से जिले में महज 44 जगहों पर ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

आज से स्टेट विवि में वैक्सीनेशन

इस समय शहर में दो तरह के स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इनमें एक तो वर्क प्लेस कैंप चल रहे हैं जिनमें इलाहाबाद हाईकोर्ट और डिस्ट्रिक्ट में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के जरिए लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा सोमवार से स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा सभी प्रकार के स्पेशल कैंप बंद कर दिए गए हैं।

प्राइवेट में जल्द होगा वैक्सीनेशन

अधिकारियों का कहना है कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स में जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। निर्धारित पैसा जमा कराए जाने के बाद लोग नजदीक के अस्प्ताल में कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। कंपनियों की ओर से प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन उपलब्ध कराने की प्रॉसेस शुरू होने जा रही है। वर्तमान में 41 प्राइवेट हॉस्पिटल वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड हैं।

वैक्सीन अवेलेबल नही हो रही है। इसकी वजह से क्लस्टर अभियान बंद किए जा रहे हैं। अब वैक्सीन की उपलब्धता होने पर फिर से अभियान चलाया जाएगा। हमारे पास इस समय 25 हजार डोज उपलब्ध हैं।

डॉ। तीरथ लाल, एसीएमओ व वैक्सीनेशन प्रभारी प्रयागराज