आधा दर्जन केंद्रों पर दोपहर में ही खत्म हो गई वैक्सीन
विकासखंडों में नहीं लग सके विशेष शिविर, केंद्र भी किए कम
टीके को कोरोना से सुरक्षित रहने की ढाल बनाने के लिए लोगों के कदम तेजी से बढ़े तो अचानक वैक्सीन की कमी आड़े आ गई है। शनिवार को कई केंद्रों पर वैक्सीन ही खत्म हो जाने से लाभार्थियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। किसी तरह खींचतान कर वैक्सीन पहुंचाई गई तो टीकाकरण पूरा हो सका। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 44 केंद्रों पर 10249 लोगों को टीके लगा दिए। बेली अस्पताल का वैक्सीन स्टोर पूरी तरह खाली है जिससे सोमवार को टीके लग पाना काफी मुश्किल है।
दो दिन से उमड़ रही है भीड़
दो दिनों से टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही थी, शनिवार को भी बड़ी तादाद में लोग पहुंचे लेकिन, ऐन वक्त टीके ही खत्म होने लगे। डफरिन अस्पताल, काल्विन, रेलवे अस्पताल समेत नगर के आधा दर्जन केंद्रों में टीके दोपहर में ही खत्म हो गए। इससे कई जगह लोग आक्रोशित होने लगे। इसकी सूचना पर आनन फानन वहां टीके पहुंचाए गए। फिर भी कहीं तीन बजे, कहीं पौने चार बजे ही टीकाकरण बंद कर दिया गया। केंद्रों से लोगों को बिना टीका लगवाए ही वापस होना पड़ा।
विकासखंडों में नहीं लगे शिविर
छह विकासखंडों में शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग 21 जून से विशेष शिविर लगवा रहा है। टीके न होने के कारण शनिवार को यह शिविर ही नहीं लग सके। टीके का बेली अस्पताल परिसर में स्थापित कोल्ड चेन स्टोर पहली बार खाली हुआ है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को शासन से वैक्सीन नहीं मिल सकी और सोमवार को भी इसके प्राप्त होने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है। जबकि अधिकारियों की मानें तो विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नगर के केंद्र में मिलाकर एक से डेढ़ हजार डोज वैक्सीन ही बची है।
133901 की हुई दोनों डोज
टीका लगवाने के लिए प्रति उत्साह ऐसा बढ़ा है कि अब तक 133901 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। छह लाख 95 हजार 727 को अब तक पहली डोज लग चुकी है।
टीकाकरण की व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। शनिवार को कुछ केंद्रों पर टीके खत्म हुए लेकिन, सूचना मिलने पर जल्दी वहां आपूर्ति भी की गई। वैक्सीन न होने के कारण विकासखंडों में टीकाकरण शिविर रोकना पड़ा, जनपद में केंद्र भी 92 से घटाकर 44 किए गए।
डा। तीरथलाल
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
बाक्स
नौ पाजिटिव, चार डिस्चार्ज
शनिवार को एक बार फिर कोरोना पाजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो गई। शुक्रवार को महज तीन संक्रमित पाए गए थे और 24 घंटे बाद इनकी संख्या बढ़कर 9 हो गई। वहीं कुल चार लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। यह सभी होम आइसोलेशन में थे। 8072 लोगों का कोरोना सैंपल की जांच की गई है। अहम रहा कि शनिवार को एक भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नही हुई है।