44 हॉस्पिटल्स में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

बढ़ गई लाभार्थियों की संख्या, दो दिन लगातार लगेगा टीका

गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन जिले के 44 हॉस्पिटल के 82 सेशन में वैक्सीनेशन किया जाएगा। बुधवार को प्लानिंग में चार नए सेशन जोड़ लिए गए। पहले इनकी संख्या 78 थी जो अब बढ़कर 82 हो गई है। वही एक नए हॉस्पिटल एमडीआई को भी सूची में जोड़ा गया है। वैक्सीनेशन की पूर्व संध्या पर लाभार्थियों को पोर्टल से मैसेज भेजे जाते रहे। उनको मैसेज के जरिए सेंटर का नाम और वैक्सीनेशन की टाइमिंग शेयर की गई।

सुबह से शुरू होगा वैक्सीनेशन

82 सेशन में गुरुवार सुबह से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा और यह शाम चार बजे तक चलेगा। इस दौरान 9798 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस बीच कोरोना वैक्सीन तमाम सेंटर्स पर पुलिस सुरक्षा में पहुंचाई गई। प्रत्येक सेंटर पर एक सेशन पर एक वैक्सीनेटर को तैनात किया गया है। इसके अलावा निगरानी रूम पर हेल्प डेस्क के नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं।

कल दस फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर

पांच फरवरी को भी फ‌र्स्ट फेज के हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा लेकिन इनमें दस फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर भी शामिल रहेंगे। हॉस्पिटल्स और सेशन की सूची गुरुवार शाम तक फाइनल कर दी जाएगी। पोर्टल पर लाभाथिर्यों का नाम अपलोड कर मैसेज भेजने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। फ‌र्स्ट फेज के लाभार्थियों के लिए मॉपअप राउंड की तैयारियां भी शुरू करा दी गई हैं।

वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चार फरवरी को एक हॉस्पिटल और चार एक्स्ट्रा सेशन को जोड़ा गया है। इसके बाद पांच फरवरी को भी हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीेनशन पूरा होना है। फिर सेकंड फेज की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।

डॉ। राहुल सिंह, डिप्टी डीआईओ, कोरोना वैक्सीनेशन प्रयागराज