प्रयागराज (ब्यूरो)।
ऐसा पहली बार होगा जब रविवार को सभी वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसके आदश्ेा जारी कर दिए हैं। दरअसल पितृपक्ष और नवरात्र में केंद्रों पर लोगों के कम पहुंचने से वैकसीनेशन का रिकार्ड धीमी गति से बढ़ा है। ऐसे में रविवार को वैक्सीनेशन कराकर इसकी थोड़ी बहुत भरपाई कराई जाएगी। वही गुरुवार से रविवार के बीच प्रतिदिन विशेष अभियान चलाया जाना है। जिसके तहत प्रतिदिन एक लाख आठ हजार डोज का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शासन से स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो गई है।
किसी को नही भेजेंगे वापस
अधिकारियों का कहना है कि वैसे तो कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है लेकिन अगर कोई बिना रजिस्ट्रेशन या स्लाट बुक कराए केंद्र पर आता है तो उसे वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। हालांकि अब केवल 18 से 45 साल के बीच के लाभार्थियों के लिए ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। 40 से 60 साल या इससे ऊपर वालों के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को खत्म किया जा चुका है।
वैक्सीनेशन की गति को तेज करने के लिए रविवार को टीकाकरण कराया जाना है। इसके लिए आदेश जारी हो चुके हैं। साथ ही रविवार तक प्रतिदिन विशेष अभियान भी चलाया जाना है।
डॉ। तीरथ लाल एसीएमओ व वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज