प्रयागराज (ब्‍यूरो)। फ्लेक्सी टाइमिंग व्यवस्था के अंतर्गत दो शिफ्टों में टीमों को तैनात किया जा रहा है। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 8 से दोपहर 3 और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से रात 10 बजे तक रहेगी। दोनों शिफ्टों अलग अलग वैक्सीनेटर को तैनात किया जाएगा। शासन का कहना है कि वैक्सीनेशन के अंतर्गत सभी मल्टी स्पेशलिटी बिल्डिंग में रहने वाले छूटे हुए व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाना है। इतना ही नही, स्वास्थ्य विभाग की टीम को संबंधित अपार्टमेंट में टीकाकरण करने से पहले शासन को सूचित करना होगा। इसके हिसाब से उन्हें वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। इस समय कोविशील्ड और को वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है।

लक्ष्य से पीछे है प्रयागराज

शासन को यह कदम तब उठाना पड़ा है जब अक्टूबर में टीकाकरण का ग्राफ काफी नीचे आ गया है। शासन की मंशा थी कि अक्टूबर और नवंबर में पूरी तरह से जिले का 46 लाख का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा लेकिन यह ख्वाहिश पूरी होती नही दिख रही है। फेस्टिवल सीजन में अचानक से केंद्रों पर आने वाले लोगों की संख्या कम होती जा रही है। ऐसे में प्रयागराज अभी तक 35 लाख लोगों को ही टीका लगा सका है। सबसे अहम कि अपार्टमेंट में टीका लगवाने वालों की संख्या कम बताई जा रही है। इसलिए उन्हें शासन ने टारगेट किया है।

दूसरी डोज वालों का गिरा ग्राफ

इतना ही नही जिले में दूसरी डोज वालों का ग्राफ भी तेजी से नीचे आया है। लोग पहली डोज के बाद दूसरी डोज लगवाने के लिए घर से बाहर नही आ रहे हैं। यह चिंता का विषय है। बता दें कि इस समय देश के छह राज्यों में कोरोना के नए डेल्टा वैरिएंट की मौजूदगी का पता चला है। इसके बार सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाकर सुरक्षित कर दिया जाए।

अब दो पालियों में टीकाकरण होगा। अपार्टमेंट में भी शिविर लगाए जाएंगे। अधिक से अधिक लोगों को संतृत्त करने की योजना बनाई जा रही है। कामकाजी लोग शाम पांच बजे के बाद टीकाकरण करवा सकेंगे।

डॉ। तीरथ लाल, वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज