जार्जटाउन में स्थित अस्पताल ने बुक करायी वैक्सीन की दोनो डोज
दस दिन लग सकते हैं वैक्सीनेशन शुरू होने में
सरकार से निर्धारित शुल्क वसूल करेंगे प्राइवेट अस्पताल
रूसी वैक्सीन स्पूतनिक का इंतजार कर रहे लोगों को अभी दस दिन और इंतजार करना होगा। शहर के एक अस्पताल ने वैक्सीन की दोनों डोज बुक करा दी है। इसके लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार कर लिया है। फार्मा कंपनी ने स्पूतनिक के इस्तेमाल संबंधी सभी ट्रायल भी पूरे कर लिए हैं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब वैक्सीन की खेप पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। इसके अलावा तीन अन्य प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन लगवाने में इंट्रेस्ट शो कर चुके हैं लेकिन ब्रांड स्पूतनिक नहीं होगा।
रीजन में सबसे पहले प्रयागराज में
अभी तक शहर के 41 निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन में इंट्रेस्ट शो किया है।
ये सभी देशी कोवैक्सीन का इस्तेमाल करेंगे। इसकी डोज उन्हें उपलब्ध कराई जा चुकी है।
रूसी वैक्सीन स्पूतनिक का प्रयागराज मंडल में पहला इस्तेमाल इसी शहर में होगा
प्रीति नर्सिग होम ने इस वैक्सीन को डा रेड्डी कंपनी से बुक कराया है।
हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि पहली डोज कंपनी के पास मौजूद है।
दूसरी डोज उपलब्ध होते ही वैक्सीनेशन शुरू करा दिया जाएगा
इसके लिए अभी आठ से दस दिन का समय लगेगा।
वैक्सीन आने से पहले हुआ ट्रायल
डॉ। रेड्डी कंपनी स्पूतनिक के इस्तेमाल को लेकर कोई लापरवाही नही बरतना चाहती है।
नर्सिग होम को वैक्सीन देने से पहले कंपनी ने ट्रेनिंग के लिए ट्रायल रन किया है
माइनस 25 डिग्री टेम्प्रेचर पर 24 घंटे तक वैक्सीन को रखकर डेटा एनालागर से उसकी टेम्प्रेचर चेक की गई है।
इसके लिए हास्पिटल स्टाफ को कंपनी ने ट्रेनिंग भी दी है।
स्पूतनिक को रखने के लिए रेफ्रिजरेटर और डेटा एनालागर कंपनी ने विदेश से आयात कर लिए हैं।
बता दें कि कोविशील्ड और कोव वैक्सीन अधिकतम माइनस 2 से 8 डिग्री के बीच रखी जाती है।
कोविन पोर्टल के जरिए लगेगी वैक्सीन
कोविशील्ड और को वैक्सीन की तरह ही स्पूतनिक भी कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लगाई जाएगी।
हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि किसी को रजिस्ट्रेशन में दिक्कत हो तो वह नर्सिग होम में रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
वैक्सीन पूरे नार्म्स के साथ ही लगाई जानी है।
प्रत्येक डोज का रेट गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित 1145 रुपए रखा गया है।
सरकार की जानकारी में रहेगा सब
निजी अस्पताल दो प्रकार से बुक करा सकते हैं स्पूतनिक वैक्सीन।
डायरेक्ट कोविन पोर्टल के जरिए और स्वास्थ्य विभाग के जरिए
इसके लिए विभाग संबंधित अस्पताल को आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराता है।
शहर के कुल चार अस्पतालों ने कोरोना वैक्सीन बुक कराई है।
इनमें से केवल एक ने स्पूतनिक मंगवाई है।
स्पूतनिक लाइट की केवल एक डोज लगती है लेकिन स्पूतनिक वैक्सीन की दो डोज लगाई जाती है।
दोनों के बीच 28 दिन का अंतर रहता है।
कुल चार अस्पतालों ने वैक्सीनेशन की इच्छा जाहिर की है। इनमें से एक अपनी ओर से स्पूतनिक लगाएगा। सभी को आईडी पासवर्ड दिया गया है।
डॉ। तीरथलाल
वैक्सीनेशन प्रभारी प्रयागराज
कंपनी के साथ हमने सभी ट्रायल पूरे कर लिए हैं। आठ से दस दिन में दोनों डोज हमारे पास आ जाएगी। इसके बाद कोविन पोर्टल से वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा।
डॉ। रीतु गुप्ता
प्रीति नर्सिग होम प्रयागराज