तीन अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारी

तीन अगस्त को होने वाली मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में 80 हजार को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस टारगेट को एचीव करने के लिए ब्लाक वार जिम्मेदारी बांटी जा रही है। जिले के सभी ब्लाकों को तीन-तीन हजार डोज लगवाना सुनिश्चित करने का टारगेट दिया गया है। शहरी एरिया में कुल बीस हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा।

डीएम ने ली तैयारियों की जानकारी

मेगा ड्राइव को लेकर शुक्रवार को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बीच बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम संजय खत्री ने सीएमओ डॉ। नानक सरन से ड्राइव की तैयारियों के बारे में पूछा। इस पर सीएमओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 300 तथा नगरीय क्षेत्र में 20 सत्र बनाये गये है। इस प्रकार इस अभियान में कुल 320 टीकाकरण सत्रों पर कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। निजी चिकित्सालयों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर टीकाकरण करवाने आयेगें, उनको प्राथमिकता दी जायेगी। जिन व्यक्तियों ने पंजीकरण नहीं कराया है उनको भी सत्र स्थल पर पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

एक नजर में वैक्सीनेशन

4059436

को लगाया जाना है टीका। ये 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग हैं

1183134

व्यक्तियों का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया है

715332

पुरुष लगवा चुके हैं वैक्सीन की डोज

467440

महिलायें लगवा चुकी हैं वैक्सीन की डोज

362

लोग अन्य जेंडर के हैं जिन्होंने खुद को वैक्सीनेट करा लिया है

1072742

लोगों को कोविशील्ड की डोज लगी है

110392

व्यक्तियों को, को-वैक्सीन की डोज लगायी गयी है।

वृहद् टीकाकरण अभियान का उद्देश्य कोरोना की तीसरी लहर को प्रभावी तरीके से रोकना है। जनपद के समस्त जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों तथा आम-जन को इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

संजय कुमार खत्री

डीएम प्रयागराज