प्रयागराज (ब्यूरो)। जिसमें सामुदायिक केंद्र मेज के अधीक्षक डॉ। ओम प्रकाश द्वारा कार्य में रुचि नही लेने पर इनका आहरण और वितरण का अधिकारी समाप्त कर दिया गया। यह अधिकारी डीसीएमओ डॉ। आरसी पांडेय को देते हुए अधीक्षक का नवंबर का वेतन रोक दिया गया। इसके अलावा सात एएनएम तारा यादव, सुमन राय, पूनम जायसवाल, अंशू देवी, कमलादेवी, प्रीती श्रीवास्तव, प्रतिमा राय का भी नवंबर का वेतन वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने पर रोका गया है। इसी क्रम में सीएचसी कोरांव के पीएचसी बड़ोखर के डॉ। राजेश कुमार और खीरी के डॉ। उमेश कुमार व एएनएम श्यामा गुप्ता का भी नवंबर का वेतन रोक दिया गया है। इसी तरह कोटवा एट बनी के अधीक्षक डॉ। अमृत लाल को गंदगी और सीएचसी का निरीक्षण नही करवा पाने पर शोकॉज दिया गया और फार्मासिस्ट संतोष कुमार को रिकार्ड नही दिखा पाने पर एडवर्स एंट्री की सस्तुति की गई है। यह जानकारी सीएमओ डॉ। नानक सरन ने दी है।