जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है वैक्सीनेशन का ग्राफ

कोरोना वैक्सीनेशन रोजाना एक कदम आगे बढ़ रहा है। बुधवार को 16225 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जो कि मंगलवार से अधिक थी। कुल 44 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया है। इसमें 11123 को पहली और 5502 को दूसरी डोज लगाई गई है। अब तक जिले में 1615189 लोगों को वैकसीन लगाई गई है। इसमें दोनों डोज लगवाने वाले 333441 हैं।

लगातार दूसरे दिन शून्य संक्रमित

फिलहाल जिले से कोरोना का पिछले दो दिनों में पूरी तरह से सफाया हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को एक भी कोरोना संक्रमित जांच में नही मिला है। मंगलवार को भी आंकड़ा शून्य रहा है। वहीं चार मरीजों का डिस्चार्ज किया गया है। कुल 7728 मरीजों की कोरोना जांच की गई है। यह जानकारी कोरोना संक्रमण प्रभारी डॉ। एके तिवारी ने उपलब्ध कराई है।

आज से लगेगी स्पूतनिक

जो लोग रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है। गुरुवार से जार्जटाउन के प्रीति नर्सिग होम में स्पूतनिक वैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी खेप बुधवार हो नर्सिग होम में पहुंच गई है। पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज 21 दिन बाद लगाई जाएगी। हॉस्पिटल की चीफ वैक्सीनेटर डॉ। ऋतु गुप्ता ने बताया कि हमारी ओर से सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। वैक्सीनेशन कोविन पोर्टल के जरिए ही किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी नर्सिग होम में स्पूतनिक वैक्सीन लगाई गई थी। बीच में स्टाक खत्म होने के बाद यह अभियान रुका था जो गुरुवार से शुरू होने जा रहा है।