प्रयागराज ब्यूरो उत्तर प्रदेश में जज बनने के लिए दावेदारों में महिलाएं भारी पड़ गयी हैं। उन्होंने सम्पूर्ण पदों के 55 फीसदी सीटों पर सफलता हासिल की है। साढ़े छह महीने के भीतर पूरी की गयी भर्ती प्रक्रिया में कानपुर के लाजपतनगर की निशी गुप्ता ने टॉप पोजीशन गेन की है। दूसरी पोजीशन पर प्रयागराज के शिशिर यादव हैं। तीसरे स्थान पर कासगंज की रश्मि सिंह ने कब्जा जमाया है। यूपीपीएससी को इस ड्राइव के जरिए कुल 303 पदों पर नियुक्ति करनी थी। आयोग ने बुधवार को 302 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया है। एक कैंडीडेट का सेलेक्शन सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गयी याचिका पर फैसला न आने के चलते रोका गया है।
165 महिलाओं को सफलता
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन के फाइनल रिजल्ट की खासियत यह है कि इस बार महिलाओं ने हर तरफ से लोहा मनवाया है। कुल 302 पदों में से 165 पदों पर महिलाओं का सेलेक्शन हुआ है। आयोग की तरफ से जारी की गयी टॉप 10 की सूची मेेंं छह महिलाओं का नाम शामिल है। टॉप 20 की सूची में कुल 15 महिलाएं हैं। रिजल्ट की एक और खास बात यह है कि चयनित अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के साठ जिलों से बिलांग करते हैं। रक्षा बंधन के दिन रिजल्ट घोषित किये जाने से सफलता पाने वाले प्रतियोगियों की खुशी दोगुनी हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल कैंडीडेट्स को शुभकामनाएं दी हैं। आयोग के सचिव देवी प्रसाद पाल के मुताबिक साढ़े छह माह में यह भर्ती पूरी कर ली गई। एक वेकेंसी का रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के अनुपालन में घोषित नहीं किया गया है। कुल चयनित अभ्यर्थियों में प्रदेश के 60 जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ है। इसमें सफल महिला अभ्यर्थियों का प्रतिशत लगभग 55 है।

भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
इसकी प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को हुई थी, परीक्षा में कुल 50837 कैंडीडेट शामिल हुए थे।
16 मार्च को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया, इसमें 3145 कैंडीडेट सफल घोषित हुए थे।
मेंस परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25 मई को हुआ था। इसमें 3019 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
एक अगस्त को घोषित मेंस के रिजल्ट में 959 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया।
इंटरव्यू उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 16 से 28 अगस्त के मध्य आयोजित किये गये थे।
इंटरव्यू पूरा होने के 48 घंटे के भीतर ही आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।
फाइनल रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ह्वश्चश्चह्यष्.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर देखा जा सकता है।

सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के नाम के सम्मुख प्रोविजनल अंकित है। उन्हें निर्धारित समय में वांछित अभिलेख आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करना है। प्रस्तुत न करने पर उनका परिणाम/अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की संस्तुतियां शीघ्र ही शासन को प्रेषित कर दी जाएंगी। उसके बाद अभ्यर्थियों के प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कटआफ अंक आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे। इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
देवी प्रसाद पाल
सचिव, यूपीपीएससी

पीसीएस जे परीक्षा की टॉप-10 लिस्ट
1. निशि गुप्ता, लाजपत नगर, कानपुर
2. शिशिर यादव, न्यू मानस नगर, चक इमाम, नैनी, प्रयागराज
3. रश्मि सिंह, अमानपुर बस स्टैंड के निकट नई हवेली, सहावर गेट, कासगंज
4. स्नेहिल कुंवर सिंह, गांव खजुरान, पोस्ट धेमा, बदलापुर, जौनपुर
5. जाह्नवी वर्मा, शिवनगर, बाघराजपुर, लंबरदार का पुरवा, सुल्तानपुर
6. हर्षिता सिंह, 2-146, विशेषखंड 2, गोमतीनगर, लखनऊ
7. हाजिक हुसैन अंसारी, मोहल्ला पुरा, एसओएफआइ, मुबारकपुर, आजमगढ़
8. रवीना, चित्रांजलि कालोनी, स्वर्ण जयंती नगर, रामघाट रोड, अलीगढ़
9. शिवाली मिश्रा, बाजपेयी कालोनी, लखीमपुर खीरी
10. मोहम्मद यूनिस, बंदिया, तिलियापुर, सीबीगंज, बरेली।

शुचिता, पारदर्शिता के साथ रिकॉर्ड समय सीमा के अंदर पूर्ण हुई चयन प्रकिया में प्रदेश की बेटियों ने हमारा गौरव बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 55 प्रतिशत बेटियों की सफलता तथा शीर्ष 20 में 15 स्थान बेटियों द्वारा अर्जित करना नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की बुलंद तस्वीर को प्रस्तुत करता है।
योगी आदित्यनाथ
सीएम, यूपी