सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर बरामद की चोरी की बैट्री व अन्य सामान

PRAYAGRAJ: नशे के लिए तीन युवक बैट्री चोर बन गए। ई-रिक्शा लेकर लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की बैट्री व यूपीएस आदि सामान चुरा कर बेच देते थे। इससे मिलने वाले रुपयों से तीनों शराब व गांजा जैसे नशे को पूरा करते थे। सिविल लाइंस पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

परिवार को सौंपे गए संदिग्ध किशोर

कुछ दिन पूर्व सिविल लाइंस एरिया के राम मंदिर मार्ग पर लगे सीसीटीवी की बैट्री और यूपीएस चोरी हो गया था। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी थी। शुक्रवार को दिन में पुलिस ने दो किशोरों को संदेह के आधार पर पकड़ा। उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने तीन बदमाशों का नाम बताते हुए कहा कि उन्हीं ने ही चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने किशोरों को उनके घरवालों को सौंप दिया। इसके बाद शेख तकाजुर निवासी माल्दा जिला मानिक चौक कमलापुर बंगाल, हालपता अबूबकरपुर झुग्गी झोपड़ी करेली, टुन्नू शेख निवासी अबूबकरपुर व लड्डन निवासी शाहगंज राजमहल झारखंड, हालपता अबूबकरपुर को रात में पकड़ा गया। सिविल लाइंस पुलिस व एसओजी टीम ने तीनों से पूछताछ की तो चोरी की दो बैटरी, एक यूपीएस आदि बरामद करवाया गया। चार बम भी इनके पास से मिले। बताया कि नशे की पूíत के लिए वे चोरी करते थे।

गिरफ्तार तीनों अभियुक्त जेल भेज दिए गए हैं। उठाए गए दो संदिग्ध किशोरों से पूछताछ बाद उन्हें परिवार के हवाले कर दिया गया है।

र¨वद्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस