प्रयागराज (ब्यूरो)।मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक मंडल कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल पर हो रही राजभाषा प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है जिसे हम नैसर्गिक रूप में प्रकट कर सकते हैं। राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग सरकारी कामकाज में करने के लिए पहले इसे हमें अपने दैनिक जीवन और व्यवहार में लाना होगा तभी राजभाषा हिंदी का प्रयोग-प्रसार बढ़ाया जा सकता है।

कर्तव्य के रूप में समझें हिंदी को
उन्होंने कहा कि कार्यालय में पत्रों, सारपृष्ठों, फाइलों पर प्रयोग किए जाने किए जाने वाले लघु आदेशात्मक वाक्यों तथा पदनाम आदि को अधिक से अधिक हिंदी में बनाया जाए। कहा कि हिंदी को हमें स्वयं के कर्तव्य के रूप में प्रयोग करना चाहिए न कि किसी दबाव अथवा सुझाव के रूप में। सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान हिंदी प्रगति का भी जायजा लें और पाई गई कमियों को दूर कराने हेतु ठोस कदम उठाएं। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्र ा और अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी नवीन प्रकाश ने प्रयागराज मंडल पर हो रही राजभाषा हिंदी की प्रगति से सभी शाखाधिकारियों को अवगत कराया। बैठक के दौरान सभी शाखाधिकारियों सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य संजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन अजय कुमार राय भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जनसंपर्क अधिकारी और राजभाषा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने किया।