प्रयागराज ब्यूरो । नए पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने कहा है कि जल्द ही शहरी पुलिसिंग में बदलाव महसूस करेंगे। गाबा ने कहा कि यह जरुरी है कि पुलिस अपना विश्वास लगातार बनाए रखे। इसके लिए जरुरी है कि पुलिस को अपने व्यवहार में शालीनता लानी होगी। साथ ही पीडि़त को सहयोग करना होगा, तभी संभव है कि लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। पुलिस कमिश्नर ने अपनी अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप अपराधियों पर सख्ती की जाएगी।
अपने एरिया में रहे एक्टिव
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता में शामिल है। महाकुंभ के दौरान टेक्नॉलाजी बेस पुलिसिंग की जाएगी। ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो सके। महाकुंभ को लेकर जल्द ही प्लानिंग की जाएगी कि कैसे वहां पर सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाए। हाल में बढ़े अपराधों पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि थानावार वह समीक्षा करेंगे कि आखिर कहां पर चूक हो रही है। साक्ष्य जन्य तफ्तीश से अपराधियों का मनोबल टूटता है। प्रयास रहेगा कि अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आया जाए ताकि अपराध का ग्राफ घटे। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों को संदेश दिया कि वह अपने एरिया में लगातार एक्टिव रहें। पुलिस के पास पहुंचने वाले पीडि़त को राहत मिले। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वह प्रयास करेंगे कि पुलिस कर्मियों को साफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दिलाई जाए ताकि उनके व्यवहार को लेकर शिकायत न मिले।