प्रयागराज ब्यूरो । यूपीआरटीओयू योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन करेगी। कार्यक्रम की शुरुआत गोद लिए लेहरा तिवारीपुर गांव से की गई। इस दौरान ग्रामीणों को योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। योग जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में

ग्राम वासियों ने प्रतिभाग किया। इस शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा, महिला अध्ययन केंद्र एवं कृषि विज्ञान विद्या शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। उपस्थित जनसमुदाय का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन प्रोफेसर जीएस शुक्ल, निदेशक, स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा द्वारा किया गया।

कराया गया योगाभ्यास

कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योग से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव लेहरा तिवारीपुर में योग जागरूकता शिविर का शुभारम्भ किया। जागरूकता कार्यक्रम का समापन 26 मई को सराय मदन सिंह उर्फ चांटी गांव में होगा। प्रोफेसर रुचि बाजपेई, समन्वयक, महिला अध्ययन केंद्र ने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं को योग से जोडऩे के लिए प्रेरित किया। योग प्रशिक्षण अनुराग शुक्ल एवं निकेत सिंह द्वारा ग्राम वासियों को सूक्ष्म योग, प्राणायाम, ध्यान, मुद्रा, बन्ध, प्रार्थना आदि का अभ्यास कराया गया। धन्यवाद ज्ञापन कृषि विज्ञान विद्या शाखा के निदेशकएवं लेहरा तिवारीपुर गांव के प्रभारी प्रोफेसर पीपी दुबे ने किया।

इन गावों में होगा आयोजन

मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि 11 मई को बारी, सोरांव 12 मई को मातादीन का पूरा, 14 मई को टीएसएल चाड़ी, 15 मई को गोहरी, 17 मई को जैतवार डीह तथा 26 मई को सराय मदन सिंह उर्फ चांटी गांव में योग जागरूकता शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन योग प्रशिक्षकों एवं महिला अध्ययन केंद्र द्वारा किया जाएगा।