प्रयागराज (ब्‍यूरो)। निदेशक, सीका प्रोफेसर ओम जी गुप्ता ने बताया कि नैक पीयर टीम विश्वविद्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण एवं मूल्यांकन करने के साथ ही दो क्षेत्रीय केंद्रों का भी दौरा करेगी। विश्वविद्यालय के 75 जिलों में 12 क्षेत्रीय केंद्रों प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, कानपुर, अयोध्या, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद एवं आजमगढ़ के अंतर्गत लगभग 1200 अध्ययन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, उपनिदेशक, सीका ने बताया कि 15 दिसंबर को सायंकाल सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है।
देश का तीसरा विवि
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि देश का तीसरा मुक्त विश्वविद्यालय है, जहां नैक टीम स्थलीय निरीक्षण करने प्रयागराज आ रही है। अभी तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस मुक्त विश्वविद्यालय, कोलकाता ने ही नैक ग्रेडिंग करवाई है।