प्रयागराज ब्यूरो । नैनी के दूरवाणी नगर निवासी संदीप कुमार गौड़ ने बीते नौ नवंबर की सुबह अपने पांच महीने के बच्चे अभिनव को इलाज के लिए एडीए कॉलोनी सरपतहिया स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। बताते हैं, कि शनिवार की सुबह तकरीबन छह बजे अभिनव की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। लोग रोना पीटना शुरू कर दिए। देखते ही देखते वहां पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट गई। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर इलाकाई पुलिस पहुंची, समझा बुझाकर किसी तरह से मामले को शांत कराया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। शनिवार को दो डाक्टरों के पैनल में बच्चे का पोस्टमार्टम हुआ है। चौकी इंचार्ज जन्मेजय सिंह ने बताया, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।