प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कमला नेहरू मेमोरियल हास्पिटल की कैंसर ओपीडी में बुधवार को जमकर बवाल हुआ। कैंसर मरीज के परिजनों ने सीनियर कैंसर डॉक्टर पर बदसुलूकी का आरोप लगाकर हंगामा किया। उनके समर्थन में अस्पताल पहुंचे वकीलों ने भी डॉक्टर से माफी मांगने की मांग की। मामला बढ़ते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। तब जाकर माहौल शांत हुआ। हालांकि इस बीच दूसरे मरीज काफी परेशान हो गए।

लगा धक्का देने का आरोप
कैंसर विशेष डा। बी पॉल पर करेली निवासी कैंसर मरीज और उसकी बहन ने धक्का देने का आरोप लगाया था। इनके ही बुलाने पर थोड़ी देर में कई अधिवक्ता पहुंच गए, हो हल्ला होने लगा और ओपीडी करीब दो घंटे तक बाधित रखा। इस दौरान अन्य मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शोर शराबा होने पर कर्नलगंज थाने की पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।

लास्ट स्टेज पर है मरीज
इस मामले डॉ। बी पाल ने आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि मरीज कैंसर की अंतिम स्टेज पर था। उसे पहले ही बुलाया गया था लेकिन वह कही और इलाज करा रहा था। जब डॉक्टर ने गंभीर बताया तो विवाद बढ़ गया। परिजन दूसरे मरीजो से पहले इलाज कराने की मांग कर रहे थे। इस दौरान परिजनों और अस्पताल के गार्डों से काफी देर तक झड़प होती रही। गार्डों ने डाक्टर बी। पॉल को सुरक्षा देने के लिए उनकी ओपीडी कक्ष को बंद कर लिया। यह पूरा विवाद सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चलता रहा। इस बीच मरीजों की लंबी अपनी बारी का इंतजार करती रही।