प्रयागराज (ब्यूरो)। चीनी मिल के पास कुछ परिवार बांस की डलिया आदि बनाकर जीवकोपार्जन करते हैं। राजू बंशकार का भी परिवार यही काम करता है। कुछ महीने पहले राजू कमाने के लिए बाहर चला गया। पत्नी मालकिन बंशकार यहां दो बेटों और तीन बेटियों के साथ रहती है। वह बांस की डलिया आदि बनाकर परिवार का खर्च चलाया करती थी। बताते हैं कि शुक्रवार को वह सड़क पार कर रही थी। इस बीच एक तेज रफ्तार कार उसे रौंदते हुए नाले में पलट गई। लोग पहुंचे तो महिला की मौत हो चुकी थी। यह देखकर पब्लिक आक्रोशित हो गई और पर लाठी डंडे से हमला करके क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद पकड़े गए चालक की भी जमकर लोग पिटाई किए। महिला की बॉडी को रोड पर रखकर लोगों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह सभी को शांत कराई और बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

जिस कार से घटना हुई थी उसे कब्जे और चालक को हिरासत में ले लिया गया गया है। महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुशल पाल सिंह, इंस्पेक्टर नैनी