मेडिकल कालेजों को मिले सामान्य सर्जरी के 31 असिस्टेंट प्रोफेसर
जीआइसी प्रवक्ता का परिणाम घोषित, 17 का चयन, सीधी भर्ती के तहत लिया गया था दोनो भर्तियों के लिए आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार को दो डायरेक्ट भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने से कुल 48 प्रतियोगियों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी। आयोग ने दोनों रिक्रूटमेंट ड्राइव सीधी भर्ती प्रक्रिया के जरिये पूरी की है।
मेडिकल कॉलेजों को मिलेंगे असिस्टेंड प्रोफेसर
चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर सामान्य सर्जरी का परिणाम घोषित किया है। इसमें 31 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल कालेजों में इनकी नियुक्ति होगी। आयोग ने सीधी भर्ती के तहत अभ्यर्थियों से आवेदन लिया गया था। साक्षात्कार 22, 23 व 24 मार्च को हुआ था। चयनितों में शांतनु त्यागी, संतोष कुमार सिंह, अंकुर किशोर अग्रवाल, श्रद्धा वर्मा, अभिनव अग्रवाल, प्रियेश शुक्ल, अनुपम शुक्ल, अनूप कुमार सिंह, गौरव मिश्र, संतोष गौतम, पंकज कुमार कनौजिया, सोमेश त्रिपाठी, आकाश गुप्त, सुशील कुमार बुंदेला, अभिषेक सिंह राठौर, सुधांशु शर्मा, दीपशिखा, आशीष जायसवाल, पंकज कुमार, ज्ञान प्रकाश, संदीप मालयान, आनंद कुमार गौतम, दीपक कुमार गुप्त, सुबोध कुमार सिंह, भारती, संजय कुमार प्रदीप कुमार, अनुराग, डॉ। भावना वर्मा, अमृतांश सौरभ व अकलेश कुमार शामिल हैं। उप सचिव विनोद कुमार सिंह ने सशर्त चयनितों से आयोग में समस्त शैक्षिक अंक पत्र व प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने वालों का अभ्यर्थन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
26 मार्च को हुआ था जीआईसी लेक्चरर का इंटरव्यू
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने राजकीय इंटर कालेजों के लिए प्रवक्ता भूगोल व अर्थशास्त्र का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। सीधी भर्ती के तहत दोनों विषयों के लिए आवेदन लिया गया था। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 26 मार्च को हुआ था। इसमें 17 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जबकि दोनों विषयों में ओबीसी के एक-एक पद पर योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण उसे पुनर्विज्ञापित करने का निर्णय लिया गया है। प्रवक्ता भूगोल के 10 पदों के सापेक्ष नौ अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनितों में रामविष्णु, शैलेश कुमार, रणधीर सिंह, विवेक कुमार राय, धर्मेद्र सिंह, सुवास कुमार, रवेंद्र सिंह, भूरे सिंह व रामजी शामिल हैं। वहीं, प्रवक्ता अर्थशास्त्र के नौ पदों के सापेक्ष आठ अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। बालमुकुंद मौर्य, वरुण कुमार त्रिपाठी, आलोक कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, धर्मेद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार व रामधारी राम का चयन किया गया है। सशर्त चयनितों को तय तारीख के अंतर्गत आयोग में समस्त शैक्षिक अंक पत्र व प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने वालों का अभ्यर्थन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।