उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने जारी किया मुख्य परीक्षा का परिणाम
भर्ती में साक्षात्कार का प्रविधान नहीं, नए शैक्षिक सत्र में मिलेंगे अफसर
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने खंड शिक्षा अधिकारी 2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 309 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। भर्ती में चयन प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के आधार पर ही होना था, इसमें साक्षात्कार का प्रविधान नहीं था। आयोग ने परिणाम कार्यालय के सूचना पट व वेबसाइट पर जारी कर दिया है, अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं। प्रदेश को नए शैक्षिक सत्र में बड़ी संख्या में अफसर मिल सकते हैं।
2019 में आयी थी वेकेंसी
यूपीपीएससी ने 12 दिसंबर 2019 को खंड शिक्षाधिकारी-2019 के तहत 309 पद की भर्ती निकाली थी। अभ्यर्थियों से 13 दिसंबर से 13 जनवरी 2020 तक आनलाइन आवेदन लिए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा 22 मार्च को प्रदेश के 18 जिलों में कराई गई थी। उसमें पांच लाख 28 हजार से अधिक अभ्यर्थी दावेदार थे। कोरोना संक्रमण की वजह से मुख्य परीक्षा छह दिसंबर को दो पाली में कराई गई। इम्तिहान प्रयागराज, गाजियाबाद व लखनऊ में हुआ था।
4182 शामिल हुए थे मेंस परीक्षा में
सचिव जगदीश ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा में 4182 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सभी 309 पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया गया है। अब सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र आदि का सत्यापन होगा और सही पाए जाने पर संस्तुति पत्र जारी किया जाएगा। इसके लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
परिणाम कोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन
सचिव ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल उत्तर प्रदेश से बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।
प्राप्तांक व कटऑफ अंक का इंतजार
खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा के प्राप्तांक व श्रेणीवार कटऑफ अंक की सूचना संस्तुति प्रेषित करने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रार्थना पत्र न भेजे जाएं।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के चार सदस्य सेलेक्टेड
शनिवार को घोषित फाइनल रिजल्ट में प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति से जुड़े रहे चार सदस्यों दिनेश कुमार त्रिपाठी, गिरिजेश सिंह, सतीश उपाध्याय और सावन कुमार दुबे का सेलेक्शन खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। इससे समिति के सदस्यों ने हर्ष की लहर है। समिति से जुड़े पदाधिकारी और सदस्यों ने सभी सेलेक्टेड कैंडीडेट्स को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।