प्रयागराज ब्यूरो ।साइबर क्रिमिनल्स ने एक परिवार का जीना दुश्वार कर दिया है। परिवार की एक बच्ची के नाम से बने इंस्टाग्राम एकाउंट की फेक आईडी बनाकर साइबर क्रिमिनिल्स उस पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दे रहे हैं। अश्लील वीडियो देख सकते में आए पीडि़त ने कैण्ट पुलिस को सूचना दी। कैण्ट पुलिस ने पीडि़त को साइबर सेल भेज दिया। साइबर सेल ने कैण्ट थाने में पीडि़त पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कराया है। मामले की जांच चल रही है। पता चला कि इस फेक आईडी पर कई जगह से वीडियो अपलोड किए गए हैं।
कैण्ट इलाके के अशोक नगर में रहने वाले एक परिवार की महिला ने अपनी दस वर्षीय बेटी श्रद्धा (बदला हुआ नाम) के नाम से इंस्टाग्राम पर एकाउंट बना रखा है। महिला बेटी के नाम से बने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शार्ट वीडियो अपलोड करती थी। पिछले दिनों श्रद्धा के नाम से मिलती जुलती आईडी पर उसी वीडियो की मिलती जुलती अश्लील वीडियो दिखी तो महिला परेशान हो गई। महिला को उसके कई परिचितों ने इस बारे में बताया। महिला ने अपनी बेटी के नाम से बने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो अपलोड करना बंद कर दिया। मगर साइबर क्रिमिनल्स की कारस्तानी बंद नहीं हुई। श्रद्धा के नाम से बनी फेक आईडी पर कई अश्लील वीडियो अपलोड किए जाते रहे। जिस पर परेशान महिला के पति ने कैण्ट थाने में सूचना दी। कैण्ट थाने से पीडि़त परिवार को साइबर सेल भेजा गया। साइबर सेल ने मामले की जांच की। पता चला कि 26 जगह से श्रद्धा के नाम से बनी फेक आईडी पर अश्लील वीडियो अपलोड किया गया है। मामले में कैण्ट थाने में केस दर्ज किया गया है।
आए दिन आ रहे इस तरह के मामले
फेक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो अपलोड किए जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले दो महीने में एक दर्जन से ज्यादा मामले साइबर सेल तक पहुंचे हैं। जिसमें शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उनके नाम की मिलती जुलती आईडी बनाकर अश्लील वीडियो अपलोड की जा रही है। इस तरह के मामले लड़कियों के एकांउट पर ज्यादा हो रहे हैं।
प्रोफाइल रखें लॉक
साइबर सेल के दारोगा विनोद कुमार का कहना है कि खुद को फेसबुक या इंस्टाग्राम पर सेफ रखना है तो अपने प्रोफाइल को लॉक कर करके रखें। इससे साइबर क्रिमिनल्स आपके एकाउंट से कोई फोटो और वीडियो कॉपी नहीं कर पाएंगे।
डिप्टी सीएम के बेटे के पेज पर अश्लील तस्वीरें
साइबर क्रिमिनल्स डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे इंजीनियर योगेश मौर्य के फेसबुक पेज को भी हैक किया जा चुका है। इंजीनियर योगेश के बेटे के फेसबुक पेज को हैक कर उस पर अश्लील तस्वीरें अपलोड की गई थीं। मामले में केस दर्ज चुका है। मामले की जांच चल रही है।