सीबीएसई ने स्कूलों को एक मंथ का दिया समय
पहले से जारी सर्कुलर के अनुसार वेबसाइट के होमपेज पर अपलेाड करें सभी जरूरी जानकारी
सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को अपने स्कूल की वेबसाइट के होम पेज पर स्कूल से संबंधित सभी सूचनाएं अपलोड करने का निर्देश दिया गया था। उसके बाद भी बड़ी संख्या में स्कूलों ने अभी तक जरूरी सूचनाएं अपनी वेबसाइट पर अपलोड नहीं की है। ऐसे में सीबीएसई ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी करके स्कूलों ने अपनी वेबसाइट के होम पेज पर स्कूल से जुड़ी प्रमुख सूचनाओं अपलोड करने का निर्देश दिया है। बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिन स्कूलों की ओर से एक माह के अंदर सूचना अपलोड नहीं की जाती है। उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
फीस समेत जरूरी सूचना अपलोड का था आदेश
सीबीएसई ने पारदर्शीता लाने के लिए स्कूलों को अपनी वेबसाइट बनाकर उसके होम पेज पर स्कूल की फीस स्ट्रक्चर, टीचर्स की डिटेल, मैनेजमेंट का कांटेक्ट नम्बर, एफीयेशन नम्बर, एफीयेशन कोड, प्रिंसिपल का नाम और योग्यता, समेत जरूरी डिटेल अपलोड करने का निर्देश दिया था। सीबीएसई का मानना था कि इसके जरिए प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रूकेगी और पारदर्शीता आएंगी। सीबीएसई के आदेश के बाद भी बड़ी संख्या में स्कूलों ने डिटेल अपनी वेबसाइट पर अपलोड नहीं की। जिसके बाद शुक्रवार को सीबीएसई की ओर से ये आदेश जारी किया गया। बोर्ड सचिव ने कहा है कि एग्जाम और एफीयेशन बायलॉज में भी इन डिटेल को अपलोड करने की बात कही है। उसके बाद भी कई स्कूल ऐसा नहीं कर रहे है।