प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक आईटी अंकुर चंद्रा ने पीपीटी के जरिये ई-निरीक्षण ऑनलाइन वेब पोर्टल के बारे में बताया। बताया कि यह पोर्टल उत्तर मध्य रेलवे के सूचना प्रौद्योगिकी सेल द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया है। इस पोर्टल को मूल रूप से 1 जनवरी 2019 को लांच किया गया था। 3.5 वर्षों में इस पोर्टल के माध्यम से 6000 से अधिक निरीक्षण ऑनलाइन किए जा चुके हैं। इसका उद्देश्य ऑनलाइन निरीक्षण नोट बनाना और अनुपालन निगरानी है। इसके फलस्वरूप पेपर लेस कार्यप्रणाली और निरीक्षण नोट के अनुपालन को त्वरित करने को बढ़ावा मिलेगा।

आनलाइन भी जुड़े
बैठक के दौरान आधारभूत संरचना के सुदृढीकरण के कार्यों के साथ विभिन्न संरक्षा और समयपालन मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रधान विभागाध्यक्षों, डीआरएम प्रयागराज ने भाग लिया और डीआरएम आगरा एवं झांसी मंडल के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।