प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मु्रक्त विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला), में कॅरियर जागरूकता शिविर आयोजित किया। संस्थान की सहायक निदेशक प्रियंका कौल ने प्रोग्राम के स्वरूप की चर्चा करते हुए यूनिवर्सिटी के शिक्षकों का स्वागत किया। तेजी से परिवर्तित हो रही तकनीक के दौर की चर्चा करते हुए डॉ। अतुल कुमार मिश्र ने शिक्षा के महत्व एवं मुक्त व दूरस्थ शिक्षा पर प्रकाश डाला।
छात्राओं की क्वैरी का किया समाधान
डॉ स्मिता अग्रवाल ने विश्वविद्यालय में संचालित समस्त कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में कई जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इनमें एडमिशन की लास्ट डेट 20 अक्टूबर है। छात्राएं अपने पसंद के कोर्सेज में ऑनलाइन प्रवेश ले सकती हैं। सहायक निदेशक प्रियंका कौल, एलआर रमेश बाबू तथा सनीरजा सूद ने वाइस चांसलर प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देश पर आयोजित प्रोग्राम की सराहना की। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि यूपीआरटीओयू की तरफ से डॉ। स्मिता अग्रवाल, डॉ। दीपशिखा श्रीवास्तव, डॉ। अतुल कुमार मिश्र, डॉ। अब्दुर्रहमान फैसल, डॉ। साधना सिंह तथा डॉ सफीना समावी ने छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। एलआर रमेश बाबू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।