प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नितिन गडकरी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मुझे खुशी है कि मैं एक सेवक के रूप में राम वन गमन मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर रहा हूं। कहाकि, अयोध्या से चित्रकूट तक बनने वाला रास्ता प्रयागराज के विकास की नयी इबारत लिखेगा। उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम में गंगा पर सेतु का निर्माण भी होगा। आगे इसे रामेश्वर तक कनेक्ट कर दिया जाएगा।

डिप्टी सीएम के प्रयास को सराहा

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में जो कार्य ५० साल में नहीं हुआ था, वह पांच साल में कर दिखाया गया है। उन्होंने इसके लिए उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से भी अच्छा बना दूंगा। प्रयागराज में गंगा नदी पर बन रहे ६ लेन पुल के निर्माण कार्य को २०२४ तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जायेगा।

तेजी से चल रहा है काम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के सौजन्य से प्रयागराज के लिए सड़कों, सेतुओं, रिंग रोड की बड़ी सौगात मिली है। फाफामऊ में ६ लेन पुल, राम वन गमन मार्ग निर्माण, श्रृंगवेपुर धाम में फोर लेन पुल सहित अन्य योजनाओं पर कार्य तेजी से किये जा रहे है। सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायक प्रवीण पटेल, डॉ। अजय भारती, नीलम करवरिया, हर्षवर्धन वाजपेयी, विक्रमाजीत मौर्या, भाजपा के जिला व महानगर अध्यक्ष, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, प्रभाशंकर पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।