प्रयागराज ब्यूरो । आधारभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा एवं मकान है। जिसको पाने के लिए व्यक्ति को शिक्षित होना अत्यन्त आवश्यक है। ये बातें इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के वाइस चांसलर प्रो सीडी सिंह ने कहीं। वे शुक्रवार को प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, कैंपस में छात्र उन्मुखीकरण विकास प्रोग्राम को सम्बोधित कर रहे थे। कहा कि प्रदेश के बहुमुखी विकास, ढांचागत, आधारभूत, समावेशी संरचना एवं व्यापार तथा उद्योग के क्षेत्र में वन ट्रिलियन इकोनामी का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हम सभी को समन्वित प्रयास करना ही होगा।
नौकरी देने वाला बनें
उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव राजाराम जी ने कहा कि इंवेस्टर सम्मिट का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश को इन्वेस्ट हब बनाना है। सीडीओ शीपू गिरी ने कहा कि हमें नौकरी खोजकर्ता से नौकरी देने वाला बनने की तरफ प्रयासरत होना चाहिए, कुलपति डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के सभी योजनाओं को छात्रों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इन योजनाओं को हमें जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। हम जितना अधिक जागरूक होंगे, समाज भी उतना ही परिपक्व होगा। हमें किसी भी स्थिति में अपने को अपडेट और अपग्रेड करने की आवश्यकता है। वह जमाना गया जिसमें केवल एक कौशल के माध्यम से पूरा जीवन व्यतीत हो जाता था। विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष एवं शिक्षकगण के साथ समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का स्वागत संकायाध्यक्ष कला संकाय प्रो राज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया तथा संचालन विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा कुलसचिव संजय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।