प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूपी बोर्ड की ओर से अंक सुधार के लिए आयोजित हुई परीक्षाओं में प्रैक्टिकल के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। बोर्ड के निर्देश के बाद जिले में अंक सुधार परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए 3 सेंटर बनाए गए हैं। इसमे दो राजकीय इंटर कालेजों को सेंटर बनाया गया है। जबकि एक एडेड इंटर कालेज को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए सेंटर बनाया गया है। डीआईओएस के लिए अलग-अलग प्रैक्टिकल विषयों के लिए स्कूल एलाट किए गए है। जिनमें जिले भर से प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इस संबंध में डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है।

यूपी बोर्ड के अंक सुधार परीक्षा के अन्तर्गत इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स का प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 7 व 8 अक्टूबर को आयेाजित की जानी है। इसमें गृह विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा राजकीय बालिक इंटर कालेज में होगी। जबकि भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान, आशुलिपी एवं टंकण हिंदी की प्रैक्टिकल परीक्षाएं राजकीय इंटर कालेज, प्रयागराज में होगी। जबकि संगीत वादन की प्रैक्टिकल परीक्षा महिला सेवा सदन इंटर कालेज में आयोजित की जाएगी।