प्रयागराज ब्यूरो । यूपी बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 10 व 12 में प्रवेश ले चुके और कक्षा नौ व 11 में नवप्रवेशी सभी छात्र-छात्राओं का आधार प्रमाणीकरण कराने का निर्णय लिया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में हुई बैठक के निर्णय के क्रम में छात्र-छात्राओं के विवरण का मिलान आधार कार्ड में अंकित विवरण के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर 20 मई तक किया जाना है। इसके लिए परिषद की वेबसाइट 11 मई से क्रियाशील कर दी जाएगी।
अक्षरश: मिलान कर लें
परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने इस संबंध में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा-10 एवं कक्षा-12 में प्रवेश ले चुके सभी छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड पर अंकित आधार संख्या, नाम की स्पेलिंग, जन्मतिथि, जेंडर एवं अन्य विवरणों का अक्षरश: मिलान परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध छात्र-छात्राओं के विवरण से अवश्य कर लें। इसमें जिनके विवरण में किसी भी तरह की भिन्नता हो तो उनके आधार कार्ड पर अंकित विवरण के अनुसार उसे वेबसाइट पर 20 मई तक अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाए।
चेंज कराना है तो अभिभावक को बतावें
इसके अलावा यदि किसी छात्र-छात्रा के आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग, जन्मतिथि या जेंडर में कोई भिन्नता या त्रुटि हो तो आधार कार्ड में उसे सही कराने के संबंध में विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक को बताएं, जिससे आधार प्रमाणीकरण की आनलाइन प्रक्रिया शुरू करने के पहले विसंगति का निराकरण हो जाए। सचिव ने कहा है कि इस कार्य को पूरी गंभीरता से पहले ही प्रधानाचार्यों द्वारा कराए जाने पर बाद में सुधार की आवश्यकता ही नहीं रह जाएगी। इस स्थिति में परीक्षाफल के बाद स्थापित किए जाने वाले परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल में आने वाली शिकायतों पर अंकुश लग सकेगा।