प्रयागराज ब्यूरो ।प्रदेश के सभी राजकीय एवं सवित्त पोषित विद्यालयों में छात्र/छात्राओं को अभिप्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू किए गए कार्यक्रम नए सत्र में नया सवेरा को सफल बनाने के उद्देश्य से महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने शिक्षाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। कहा कि शिक्षा अधिकारीगण जिन-जिन विद्यालयों में जाएंगे, उसकी प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाएगी। यह रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ल प्रतिदिन सुबह 10 बजे तक उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए परिषद कार्यालय में कंट्रोल रूम क्रियाशील कर दिया गया है।

प्रेरणादायक संवाद भी करना है

महानिदेशक ने आनलाइन मीटिंग में सम्मिलित सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों, जिला विद्यालय निरीक्षकों, क्षेत्रीय अपर सचिवों एवं सचिव से कहा कि जनपदों में शिक्षा अधिकारीगण विद्यालयों की प्रार्थना सभा में पहुँचकर बच्चों को अभिप्रेरित करने के लिए प्रेरणादायक संवाद करेंगे। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारूप में हो रहे नित नए परिवर्तनों के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को ध्यान में रखकर करियर का चुनाव, अनुशासित दिनचर्या एवं नियमित अध्ययन का महत्व, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लाभ आदि विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही छात्र/ छात्राओं के अध्ययन-अध्यापन के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट पर उपलब्ध दीक्षा पोर्टल के लिंक्स के बारे में भी जानकारी देंगे। कहा कि इस कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में नियमित चलाया जाएगा।

अभियान की मानिटरिंग के लिए परिषद मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में मंडलवार दो-दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 18 मंडलों के लिए 36 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। वह स्वयं भी कंट्रोल रूम पहुंचकर देखेंगे कि किन जिलों में अधिकारी नहीं निकले हैं। कंट्रोल रूम सुबह छह बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक संचालित होगा।

दिब्यकांत शुक्ला

सचिव, यूपी बोर्ड