प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा इस साल 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च को खत्म हो रही हैं। यानी परीक्षा कुल 17 दिन चलेगी। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से चार अप्रैल तक संचालित होंगी। सीआईएससीई बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म होंगी। इस तरह से यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम बेहद शार्ट हैं। सबसे अहम कि छात्रों को पहली बार परीक्षा की टेंशन से इतर होली मनाने को मिलेगी। वरना हर साल होली का त्योहार बोर्ड परीक्षा की वजह से बेरंग हो जाता था। होली आठ मार्च को है और बोर्ड परीक्षाएं चार मार्च से पहले समाप्त हो जाएंगी।

बोर्ड और प्री बोर्ड के बीच अंतर कम
यूपी बोर्ड ने पिछले सप्ताह ही प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट घोषित की थी। इसी के साथ प्री बोर्ड परीक्षा कराने का शेडयूल जारी किया गया था। इसके मुताबिक प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरणों में 5 फरवरी तक पूरे होंगे और प्री बोर्ड एग्जाम को भी 20 जनवरी तक पूरा कराने का टारगेट दिया गया है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को उम्मीद थी कि यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित करने में भले ही देरी कर रहा हो लेकिन वह परीक्षा सबसे पहले समाप्त करेगा। वैसे भी इसके रास्ते की अड़चन निकाय चुनाव थे। उसे फिलहाल जातिगत सर्वे के चलते करीब तीन महीने के लिए टाला जा चुका है। इससे बोर्ड परीक्षा समय से कराने का रास्ता साफ हो गया था।

फैक्ट फाइल
बोर्ड क्लास एग्जाम डेट
यूपी बोर्ड 10 16 फरवरी से 3 मार्च
12 16 फरवरी से चार मार्च
सीबीएसई 10 15 फरवरी से 21 मार्च
12 15 फरवरी से 4 अप्रैल
सीआईएससीई 10 27 फरवरी से 29 मार्च
12 13 फरवरी से 31 मार्च
यूपी बोर्ड में हाईस्कूल परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या- 3116485
इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या- 2750913
कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या- 8752

एग्जाम मोड में हैं स्कूल
यूपी बोर्ड ने पिछले साल भी 17 दिन के भीतर परीक्षा पूरी कराने पर काम कर रहा था। बोर्ड का यह प्रयास सफल भी रहा। इसी के चलते यूपी बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया था। बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के बाद सभी स्कूल एग्जाम मोड पर आ चुके हैं। सीबीएसई, सीआईएससीई और यूपी बोर्ड के स्कूलों में तेजी से एग्जाम की तैयारी कराई जा रही है। यूपी बोर्ड और सीबीएसई के स्कूलों में प्री बोर्ड के साथ प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट सबमिशन, रिवीजन, प्रेक्टिस पेपर के साथ एक्स्ट्रा क्लासेज चलाई जा रही हैं।

इस बार बोर्ड एग्जाम जल्दी शुरू होकर जल्द खत्म होने वाले हैं। यह अच्छा है, क्योकि छात्र होली के त्योहार के पहले फ्री हो जाएंगे और एग्जाम प्रेशर लंबा नही होगा।
पीयूष मिश्रा, छात्र

16 जनवरी से प्री बोर्ड होने जा रहे हैँ और इनके खत्म होने के तुरंत बाद बोर्ड एग्जाम शुरू हो जाएंगे। अगर थोड़ा देर से शुरू होते तो तैयारी करने का अधिक समय मिल जाता।
प्रशांत पांडेय, छात्र

बोर्ड एग्जाम के लिए अधिक समय नहीं बचा है। क्योंकि 16 फरवरी से शुरू हो जाएगा। बीच में गैप भी नही है। इसलिए पूरी तैयारी करनी होगी।
प्रखर पांडेय, छात्र

शासन की ओर से एग्जाम का कार्यक्रम तय किया गया है। इस पर मैं कुछ नही कह सकता। 16 फरवरी से एग्जाम शुरू होने की डेट है जो चार मार्च तक खत्म हो जाएंगे।
दिव्यकांत शुक्ला, सचिव, यूपी बोर्ड

बच्चों के प्री बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। साथ में एक्स्ट्रा क्लासेज चलाई जा रही हैं। कोशिश यही है कि जितनी जल्दी हो सके एग्जाम की तैयारियों को कम्प्लीट करा दिया जाए।
विक्रम बहादुर सिंह परिहार
प्रिंसिपल, ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस

हमारे यहां तो कई लेवल पर तैयारियां चल रही हैं। परीक्षा कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है। एक्स्ट्रा क्लास लगभग पूरी हो चुकी है। अब प्री बोर्ड चल रहा है।
मृगनयनी आर्या कोआर्डिनेटर, एमपीवीएम