प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 26 तारीख या इससे एकाध दिन आगे पीछे जारी कर सकता है। बोर्ड जिस रफ्तार से रिजल्ट तैयार करने में जुटा हुआ है, इससे इसी तरह के संकेत मिलते हैं। बोर्ड के अफसर अभी रिजल्ट की डेट को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है लेकिन इतना जरूर उनके मुंह से निकल जाता है कि इसका भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। यूपी बोर्ड का रिकॉर्ड अभी तक 27 अप्रैल को रिजल्ट घोषित करने का है। इसी से कयास लगाया जा रहा है कि 26 अप्रैल तक रिजल्ट आ सकता है।

डाटा के मिलान पर फोकस
यूपी बोर्ड ने इस बार कुछ नये प्रयोग भी किये हैं। हाईस्कूल में पहली बार ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया जाना। इसके बाद 16 दिन के भीतर पूरी परीक्षा करा लेने का टॉस्क बोर्ड ने लिया और इसे भी सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। कापियां चेक करने का भी टास्क 14 दिन में एचीव कर लिया गया। इसमें भी बोर्ड ने एक दिन बचा लिया था। ओएमआर शीट की चेकिंग होकर नंबर शीट तैयार कर ली गयी है। कापियों की चेकिंग का नंबर भी कम्पाइल किया जा चुका है। कापियां चेकिंग के तत्काल बाद छात्रों के नंबर को फीड कराने का काम शुरू करा दिया गया था। यह काम भी अब कम्प्लीट होने की ओर है। यानी रिजल्ट के रास्ते की सभी बाधाएं आलमोस्ट दूर की जा चुकी हैं। इस स्थिति से रिजल्ट जल्दी आने की संभावना मजबूत हो गयी है।

सभी क्षेत्रीय कार्यालय से हो रही चेकिंग
यूपी बोर्ड के रिजल्ट की डाटा फीडिंग दिल्ली की एजेंसी से करायी जाती है। सूत्र बताते हैं कि सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव खुद डाटा की फाइनल चेकिंग के लिए पहुंच चुके हैं। इन सभी का लौटना तभी होगा जब रिजल्ट कम्प्लीट हो जाए। यह भी एक बड़ा फैक्टर है जो संकेत देता है कि रिजल्ट घोषित होने में अब एक सप्ताह का समय नहीं लगेगा। बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च और इंटरमीडिएट की चार मार्च को समाप्त हुई थी। उत्तरपुस्तिकाओं की चेकिंग और फार्मेट पर डाटा फीडिंग का काम 31 मार्च को ही पूरा कर लिया गया था। अब परिणाम घोषित किए जाने की तैयारी अंतिम दौर में है। बोर्ड अपने लेवल पर पूरी तरह से तैयार है और शासन से ग्रीन सिग्नल मिलते ही रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा।

3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं इस्तेमाल हुई बोर्ड परीक्षा में
31 मार्च को ही पूरा हो चुका है कापियों की चेकिंग का काम
1,43,933

27 अप्रैल है यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने का रिकॉर्ड
31,16,487 छात्र रजिस्टर्ड थे हाईस्कूल की परीक्षा के लिए
27,69,258 छात्र रजिस्टर्ड थे इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए
58,85,745 छात्र कुल रजिस्टर्ड थे परीक्षा में शामिल होने के लिए
16 फरवरी से शुरू हुई थी बोर्ड की परीक्षा
03 मार्च को समाप्त हुई थी हाईस्कूल की परीक्षा
04 मार्च को समाप्त हुई थी इंटर की परीक्षा
18 मार्च से शुरू हुई थी कापियों की चेकिंग
31 मार्च को पूरी हो गई थी कापियों की चेकिंग

रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने के लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। डेट को लेकर अभी हम कुछ कह नहीं सकते। लेकिन, पूरी कोशिश है कि यहां भी नया रिकॉर्ड बनाया जाय।
दिब्यकांत शुक्ला सचिव, यूपी बोर्ड